Rajasthan Vacancy 2024 राजस्थान में संविदा शिक्षक, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर इंजीनियर के 1583 पदों पर निकली भर्ती
Rajasthan Vacancy 2024

Rajasthan Vacancy 2024 एक ऐसी Rajasthan Govt Job जो आपको ₹20,000 से लेकर ₹32,000 तक प्रतिमाह सैलरी देने वाली है। ये जॉब अपॉर्चुनिटी संस्कार शिक्षा संघ की ओर से है। बेसिकली संस्कार शिक्षा संघ ने राजस्थान में संविदा शिक्षक, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर इंजीनियर के समेत कुल 1583 पोस्ट पर केवल राजस्थान के कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए Sanskar Shiksha Sangh की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Sanskar Shiksha Sangh Vacancy 2024 के लिए योग्य कैंडिडेट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म संस्कार शिक्षा संघ की वेबसाइट @sanskarshikshasangh.com को विजिट कर 10 जून 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। 

Rajasthan Vacancy 2024 Details

S.NoPost NameVacancies
11st Grade Teacher448
22nd Grade Teacher370
33rd Grade Teacher410
4Electrician185
5Computer Engineer170

Rajasthan Vacancy 2024 Notification Out

संस्कार शिक्षा संघ द्वारा 25 अप्रैल 2024 को Rajasthan Govt Jobs अधिसूचना के मुताबिक Teacher, Electrician, Computer Engineer के समेत कुल 1583 पदों पर भर्तियां की जाएगी। संस्कार शिक्षा संघ द्वारा 1500 से अधिक रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगी। चयनित कैंडिडेट को संस्कार शिक्षा संघ द्वारा पोस्ट के अनुसार ₹20,000 से लेकर ₹32,000 मासिक वेतन दिया जाएगा। 

Rajasthan Vacancy 2024 Qualification

1st, 2nd, 3rd Grade Teacher पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं + स्कूल अनुभव, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, D.Ed, B.Ed, D.El.Ed, B.El.Ed, TET की योग्यता होनी चाहिए।

इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर इंजीनियर पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं + अनुभव, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, Computer Science, ITI, Polytechnic, Bachelor Engineer योग्यता के साथ 1 वर्ष का अनुभव हो।  

Rajasthan Vacancy 2024 Exam Fee

CategoryExam Fee
सामान्य₹450/-
अन्य पिछड़ा वर्ग₹370/-
अनुसूचित जाति, अन्य₹320/-

Rajasthan Vacancy 2024 Salary

S.NoPost NameSalary
11st Grade Teacher₹32,000/-
22nd Grade Teacher₹25,000/-
33rd Grade Teacher₹20,000/-
4Electrician₹20,000/-
5Computer Engineer₹25,000/-

Rajasthan Vacancy 2024 Selection Process

संस्कार शिक्षा संघ द्वारा संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूर्ण होगी। प्रथम चरण ऑनलाइन परीक्षा चरण ऑनलाइन परीक्षा, द्वितीय चरण ऑनलाइन परीक्षा परिणाम में कैंडिडेट का चयन, तृतीय चरण दस्तावेज सत्यापन, चतुर्थ चरण सात दिवस का शिक्षक प्रशिक्षण। 

  1. ऑनलाइन परीक्षा
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. शिक्षक प्रशिक्षण

चतुर्थ चरण के उपरांत जरूरी सामग्री उपकरण संस्था प्रदान करेगी जिसके लिए आगामी शिक्षक को कुछ नियम व शर्तों का ध्यान रखना होगा। जरूरी सामग्री उपकरण जैसे: लैपटॉप, वाइट बोर्ड, डिजिटल नोटपैड, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन संस्कार शिक्षा संघ संस्था प्रदान करेगी। 

Teacher Exam Syllabus

Teacher Exam Syllabus
शिक्षक परीक्षा के विषयनिर्धारित अंक
बाल विकास25 अंक
प्रादेशिक सामान्य ज्ञान15 अंक
सामान्य ज्ञान15 अंक
गणित15 अंक
अंक गणित और तर्क बुद्धि30 अंक
हिंदी व्याकरण15 अंक
अंग्रेजी व्याकरण15 अंक
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान20 अंक
पूर्ण अंक150 अंक

Technical Support Team Exam Syllabus

Technical Support Team Exam Syllabus
तकनीकी सहायता समूह के विषयनिर्धारित अंक
प्रादेशिक सामान्य ज्ञान15 अंक
सामान्य ज्ञान20 अंक
गणित25 अंक
अंक गणित और तर्क बुद्धि35 अंक
हिंदी व्याकरण15 अंक
अंग्रेजी व्याकरण15 अंक
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान25 अंक
पूर्ण अंक150 अंक

How to Apply Online for Sanskar Shiksha Sangh Vacancy 2024

  • सबसे पहले Sanskar Shiksha Sangh की ऑफिशल वेबसाइट @sanskarshikshasangh.com को विजिट करें। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर Teacher टैब पर क्लिक करने के पश्चात Teacher Registration लिंक पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण करने के लिए कैंडिडेट व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता डिटेल्स दर्ज करें। 
  1. Name of Applicant
  2. Father/Mother Name
  3. Address
  4. Email 
  5. Mobile No.
  6. 10th Roll Number
  7. 12th Roll Number
  8. Degree / Diploma Certificate Number
  9. Aadhar Number
  10. Caste Certificate Number
  • पंजीकरण फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। 
  • Register बटन पर क्लिक कर पंजीकरण कंप्लीट करें। 
  • कैंडिडेट वर्ग के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट PDF सेव कर ले। 
Rajasthan Vacancy 2024 Important Link
Apply Online Click
Teacher Notification Click
Electrician, Computer Eng. Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Rajasthan Vacancy 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Sanskar Shiksha Sangh Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Rajasthan Govt Job अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...