Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 बिहार विधान सभा सचिवालय में 397 पदों पर 10वीं, 12वीं पास हेतु निकली वैकेंसी
Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 बिहार विधान सभा सचिवालय में 18 से 40 वर्ष के 10वीं, 12वीं, स्नातक पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट Vidhan Sabha Job कर रहे भारत के योग्य कैंडिडेट को बिहार विधान सभा में 300 से अधिक खाली पदों पर सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है, बेसिकली बिहार विधान सभा सचिवालय में सुरक्षा प्रहरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, कार्यालय परिचारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, कनीय लिपिक एवं निजी सहायक के समेत कुल 397 पदों पर योग्य कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए दिनांक 28 नवंबर 2024 को Bihar Vidhan Sabha की ऑफिशल वेबसाइट पर बिहार विधान सभा सचिवालय वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

एक ऐसी Vidhan Sabha Job जो आपको रु. 18,000 से लेकर रु. 1,67,800 तक प्रति माह सैलरी देने वाली है। ये जॉब अपॉर्चुनिटी Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya की ओर से है। हाल ही में बिहार विधान सभा ने वेबसाइट पर Bihar Vidhan Sabha Recruitment जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सुरक्षा प्रहरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, कार्यालय परिचारी के समेत कुल 397 पदों पर भर्तियां की जाएगी, Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024 के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष कैंडिडेट दिनांक 29 नवंबर 2024 को 11 बजे से अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 तक किया जा सकता है।

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 Overview

Name of PostNo. of PostsSalary
Security Guard149Rs. 21,700-69,100/-
Data Entry Operator40Rs. 25,500-81,100/-
Driver10Rs. 19,900-63,200/-
Office Attendant50Rs. 18,000-56,900/-
Assistant Branch Officer79Rs. 44,900-1,42,400/-
Assistant Officer05Rs. 25,500-81,100/-
Junior Clerk19Rs. 19,900-63,200/-
Reporter13Rs. 53,100-1,67,800/-
Personal Assistant04Rs. 44,900-1,42,400/-
Stenographer05Rs. 25,500-81,100/-
Library Attendant01Rs. 18,000-56,900/-
Office Attendant (Gardener)02Rs. 18,000-56,900/-
Office Attendant (Mali)02Rs. 18,000-56,900/-
Office Attendant (Sweeper)08Rs. 18,000-56,900/-
Office Attendant (Farrash)04Rs. 18,000-56,900/-
Library Assistant02Rs. 44,900-1,42,400/-
Urdu Translator01Rs. 44,900-1,42,400/-
Urdu Assistant02Rs. 44,900-1,42,400/-
Translator (English / Hindi)02Rs. 44,900-1,42,400/-

बिहार विधान सभा सचिवालय वैकेंसी 2024 शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • सुरक्षा प्रहरी :- राज्य / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी विषय में इण्टरमीडिएट (कक्षा 12वीं) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • डाटा इंट्री ऑपरेटर :-
    • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं ‘इंटर’ परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • कंप्यूटर टाइपिंग पर 8000 की–डिप्रेशन प्रति घंटा की गति
    • O Level या समकक्ष डिग्री
  • ड्राइवर :- राज्य / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक / समकक्ष उत्तीर्ण होने के साथ वाहन चालन (LMV/HMV) का वैध लाइसेंस होना चाहिए।
  • कार्यालय परिचारी :- राज्य / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक / समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी/ सहायक अवधायक :- राज्य / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।
  • कनिष्ठ लिपिक:- राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इण्टरमीडिएट बोर्ड से किसी विषय में इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • प्रतिवेदक:- राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री। साथ ही हिन्दी आशुलिपि में 150 शब्द प्रति मिनट की आशुलिपि गति अनिवार्य है तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण में 35-35 मिनट की गति होनी चाहिए।
  • निजी सहायक:- राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री। साथ ही हिन्दी आशुलिपि में 100 शब्द प्रति मिनट की आशुलिपि गति अनिवार्य है तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण में 30-30 मिनट की गति होनी चाहिए।
  • आशुलिपिक:- राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री। साथ ही हिन्दी आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट की आशुलिपि गति अनिवार्य है तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण में 30-30 मिनट की गति होनी चाहिए।
  • कार्यालय परिचारी (दरबान, माली, सफाईकर्मी, फर्राश):-
    • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
    • हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान
    • साइकिल चलाने की क्षमता
  • पुस्तकालय सहायकः– राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक के साथ किसी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री।
  • उर्दू अनुवादकः– राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिन्दी में स्नातक या समकक्ष की डिग्री जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय उर्दू अवश्य हो अथवा राज्य सरकार / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उर्दू में स्नातक की डिग्री जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय हिन्दी अवश्य हो।
  • उर्दू सहायकः– राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष की डिग्री जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय उर्दू अवश्य हो।
  • अनुवादक (अंग्रेजी / हिन्दी):- राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिन्दी में स्नातक या समकक्ष की डिग्री जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय अंग्रेजी अवश्य हो अथवा राज्य सरकार / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय हिन्दी अवश्य हो।

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024 Age Limit

  • तिथि 1 अगस्त 2024 को न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष।
  • अनारक्षित पुरुष कैंडिडेट की अधिकतम आयु 37 वर्ष।
  • अनारक्षित महिला कैंडिडेट की अधिकतम आयु 40 वर्ष।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) कैंडिडेट की अधिकतम आयु 42 वर्ष।
Name of PostAge Limit
Security Guard18 to 25 years
Data Entry Operator18 to 37 years
Driver18 to 37 years
Office Attendant18 to 37 years
Assistant Branch Officer21 to 37 years
Assistant Officer21 to 37 years
Junior Clerk18 to 37 years
Reporter21 to 37 years
Personal Assistant21 to 37 years
Stenographer21 to 37 years
Library Attendant18 to 37 years
Office Attendant (Gardener)18 to 37 years
Office Attendant (Mali)18 to 37 years
Office Attendant (Sweeper)18 to 37 years
Office Attendant (Farrash)18 to 37 years
Library Assistant18 to 37 years
Urdu Translator18 to 37 years
Urdu Assistant18 to 37 years
Translator (English / Hindi)18 to 37 years

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024 Exam Fee

  • बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए – 100 से 150, 180 रुपये
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला कैंडिडेट के लिए – 100 से 150, 180 रुपये
  • सामान्य कोटि एवं अन्य राज्यों के सभी कैंडिडेट के लिए – 400 से 600, 675 रुपये

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 Selection Process

  1. Preliminary Examination
  2. Physical Efficiency Test
  3. Computer Typing Test
  4. Main Examination
  5. Merit List
  6. Interview
How to Apply Online Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024
  • सबसे पहले Bihar Vidhan Sabha की ऑफिशल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करने के पश्चात Recruitment Advertisement लिंक पर क्लिक करें।
  • विज्ञापन सं.- 01/2023, 02/2023, 03/2023, 04/2023, 05/2023, 01/2024, 02/2024, 03/2024, 04/2024 एवं 05/2024 Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
  • न्यू पेज ओपन होगा वहां पर Register लिंक पर क्लिक करें।
  • पहले से ही पंजीकृत कैंडिडेट Candidate Login डिटेल्स दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करें।
  • न्यू कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, संपर्क एवं योग्यता डीटेल्स दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।
    • Name
    • Date of Birth
    • Mobile Number
    • Email Address
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण एवं दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
    • Qualification Marksheet & Certificate
    • Aadhar Card/PAN Card
    • Passport Size Photo
    • Signature
    • Caste Certificate
    • Native Certificate
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट-आउट सेव कर लें।
Vidhan Sabha Job Important Link
Apply OnlineApply Now
NotificationClick | Click
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow
Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...