AAI Junior Assistant Recruitment 2024 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने All Over India के 10वीं/12वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से Junior Assistant (Fire Service) के 89 पोस्ट पर भर्ती हेतु ऑनलाइन फॉर्म के लिए Airport Authority of India की ऑफिशल वेबसाइट www.aai.aero पर दिनांक19 दिसंबर 2024 को Airport Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भर्ती हेतु 18 से 30 वर्ष के फ्रेशर महिला एवं पुरुष कैंडिडेट AAI की वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात Career टैब पर क्लिक करने के बाद Apply Now link पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 30 दिसंबर 2024 से 28 जनवरी 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
AAI Junior Assistant Recruitment 2024 Overview
Post Name | No. of Posts | Salary |
Junior Assistant (Fire Service) NE-4 | 89 | ₹ 31,000/- 3%- ₹ 92,000/- |
AAI Junior Assistant Recruitment 2024 Qualification & Age Limit
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10th पास के साथ मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/ फायर में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए या कक्षा 12वीं में Regular Study के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस हो जो 1 वर्ष पहले जारी किया गया हो या वैध लाइट मोटर वाहन लाइसेंस (LMV) जो काम से कम 2 वर्ष पहले जारी किया गया होना चाहिए।
इस Airport Jobs के जूनियर अस्सिटेंट के 89 पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 01/11/2024 को 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए तथा ऊपरी आयु में OBC एवं SC/ST कैंडिडेट को 3 वर्ष से 5 वर्ष की छूट है।
Physical Fitness
- पुरुष कैंडिडेट की Height 167cms एवं Chest 81cms तथा महिला कैंडिडेट की Height 157cms होनी चाहिए।
- पुरुष कैंडिडेट का Weight 55 Kg एवं महिला कैंडिडेट का Weight 45 Kg से काम नहीं होना चाहिए।
AAI Junior Assistant Recruitment 2024 Application Fee
अनारक्षित, OBC, EWS वर्ग के पुरुष कैंडिडेट को ₹1000/- GST सहित ऑनलाइन नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ UPI के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, किसी अन्य माध्यम से जमा किया गया शुल्क स्वीकार नहीं होगा तथा महिला, SC/ST एवं भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।
Selection Process & Syllabus
- Written Exam (Computer Based Test)
- Document Verification
- Medical Examination
- Driving Test
- Physical Endurance Test
- कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा न्यूनतम 100 अंकों की आयोजित होगी और इसकी अवधि 2 घंटे की होगी।
- Part A- शैक्षिक योग्यता से संबंधित विषय के 50% प्रश्न।
- Part B- सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य योग्यता, अंग्रेजी आदि के 50% प्रश्न।
How to Apply Online AAI Junior Assistant Recruitment 2024
- सबसे पहले कैंडिडेट AAI की ऑफिशल वेबसाइट www.aai.aero को विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Career टैब पर क्लिक करें।
- करियर पेज पर कैंडिडेट Junior Assistant (Fire Service) Apply लिंक पर क्लिक करें।
- फ्रेशर कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए Register बटन पर क्लिक करें।
- पंजीकरण फार्म में कैंडिडेट का नाम एवं व्यक्तिगत, संपर्क डीटेल्स दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन फॉर्म में योग्यता विवरण दर्ज करने के पश्चात जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- फाइनली आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म Submit कर प्रिंट-आउट सेव कर ले।