AIC MT Recruitment 2025 भारतीय कृषि बीमा कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के 55 पोस्ट पर निकली भर्ती, वेतन 60,000 रुपए
AIC MT Recruitment 2025

AIC MT Recruitment 2025 भारतीय कृषि बीमा कंपनी में 21 से 30 वर्ष के ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट महिला एवं पुरुष कैंडिडेट Government Jobs की तलाश कर रहे कैंडिडेट को AIC में Management Trainee के 55 पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है, बेसिकली Agriculture Insurance Company Of India Limited ने हाल ही में दिनांक 29 जनवरी 2025 को अपनी AIC की आधिकारिक वेबसाइट aicofindia.com पर मैनेजमेंट ट्रेनी के 55 पोस्ट पर भर्ती हेतु महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए AIC Notification 2025 आमंत्रित किया है।

एआईसी मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2025 के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष कैंडिडेट 30 जनवरी 2025 को भारतीय कृषि बीमा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.aicofindia.com को विजिट करने के पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर Career टैब पर क्लिक करने के पश्चात Management Training Recruitment Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

S.NoDisciplineNo. of Vacancies
1IT20
2Actuarial05
3Generalist30

AIC MT Recruitment 2025 Notification Out

भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के 55 पोस्ट पर जारी AIC Notification 2025 के मुताबिक मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर 21 से 30 वर्ष के किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री योग्यता रखने वाले फ्रेशर्स महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, Management Trainee पोस्ट पर कैंडिडेट का चयन ऑनलाइन परीक्षा (CBT), Pre-Exam Training एवं Interview के माध्यम से किया जाएगा, AIC में MT पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को प्रति महीना ₹60,000/- सैलरी दी जाएगी।

OrganizationAgriculture Insurance Company
Post NameManagement Trainee
Total Posts55
Age Limit21 to 30 years
Apply Date30th January 2025
Last Date Apply20th February 2025
Salary Per MonthRs. 60,000/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessOnline Exam (CBT)
Official Websitewww.aicofindia.com

AIC Recruitment 2025 Qualification & Age Limit

Management Trainee Education Qualification :- कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 55% या 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हो हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र Government Jobs नोटिफिकेशन में किया गया है, शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

Management Trainee Age Limit :- दिनांक 01 दिसंबर 2024 को महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए अर्थात कैंडिडेट का जन्म 02 दिसंबर 1994 से पहले एवं 01 दिसंबर 2003 के बाद का जन्म नहीं हुआ हो। आरक्षित वर्ग एवं भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट को ऊपरी आयु में 03 से 05 वर्ष की छूट है तथा विकलांग व्यक्तियों को ऊपरी आयु में 10 वर्ष की छूट है।

AIC Recruitment 2025 Application Fee

Category of ApplicantAmount of Fees
All Other CategoriesRs. 1000/-
SC/ST/PwBDRs. 200/-

AIC MT Recruitment 2025 Selection Process

  1. Online Examination (CBT)
  2. Pre-Exam Training
  3. Interview
How to Apply Online AIC MT Recruitment 2025
  • सबसे पहले कैंडिडेट कंपनी की वेबसाइट www.aicofindia.com को विजिट करने के पश्चात Career टैब पर क्लिक करें।
  • करियर पेज पर Management Training Recruitment आवेदन करें लिंक पर क्लिक करने के पश्चात न्यू स्क्रीन खुल जाएगी।
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए New Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन फॉर्म में कैंडिडेट Basic Info दर्ज करने के पश्चात Photo & Signature अपलोड करना कर Save & Next बटन पर क्लिक करना है।
  • फाइनली कैंडिडेट Payment टैब पर क्लिक कर कैटिगरी वाइज आवेदन शुल्क भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है।
AIC Recruitment Important Links
Apply OnlineActive Link
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow
Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...