APSC Recruitment 2025 कृषि विभाग, असम में कृषि विकास अधिकारी के 195 पदों पर निकली भर्ती
APSC Recruitment 2025

APSC Recruitment 2025 असम लोक सेवा आयोग के तहत कृषि विभाग, असम में कृषि विकास अधिकारी के 195 पोस्ट पर सीधी भर्ती के लिए 13 मार्च 2025 को Assam Public Service Commission की वेबसाइट apsc.nic.in पर असम (APSC) कृषि विकास अधिकारी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। कृषि विभाग में Assam Govt Jobs की तलाश कर रहे Jobless कैंडिडेट को Agricultural Development Officer के 195 पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा अवसर है।

APSC ADO Recruitment 2025 के लिए 21 से 38 वर्ष के इच्छुक महिला एवं पुरुष कैंडिडेट B.Sc (Agriculture) की डिग्री योग्यता रखने वाले कैंडिडेट कृषि विकास अधिकारी के 195 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए पात्र होंगे APSC ADO Online Form प्रस्तुत करने के लिए APSC Recruitment की आधिकारिक वेबसाइट apscrecruitment.in को विजिट कर दिनांक 18 मार्च 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

APSC Recruitment 2025 Notification Out

असम लोक सेवा आयोग ने हाल ही में कृषि विकास अधिकारी के 195 पोस्ट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए APSC की वेबसाइट पर APSC ADO भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा कृषि विकास अधिकारी पोस्ट पर चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट को Agriculture Department, Assam के अनुसार प्रतिमाह 30,000/- रुपये से लेकर 1,10,000/- रुपये + ग्रेड पे 12,700/- रुपये सैलरी दी जाएगी।

OrganizationAgriculture Department, Assam
Post NameAgricultural Development Officer
Total Posts195
Advt. No.09/2025
Apply Date18 March 2025
Last Date Apply17 April 2025
Salary Per MonthRs. 30,000/- to 1,10,000 + Grade Pay 12,700
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessInterview
Official Websitehttps://apsc.nic.in

APSC Recruitment 2025 Qualification

असम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से B.Sc कृषि की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

APSC Recruitment 2025 Age Limit

कृषि विभाग, असम में कृषि विकास अधिकारी के पद पर ऑनलाइन अप्लाई करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु जनवरी 2025 को 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए, ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, ओबीसी वर्ग के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को 3 वर्ष से 5 वर्ष की छूट दी गई है।

  • न्यूनतम आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से कम ना हो।
  • अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष से अधिक ना हो।

APSC Recruitment 2025 Online Form Fee

कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारी के 195 पोस्ट पर APSC ADO Online Form प्रस्तुत करने के लिए जनरल वर्ग के कैंडिडेट को ₹250+ प्रोसेसिंग फीस ₹40 एवं 18% GST ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करना होगा, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को ₹150+ प्रोसेसिंग फीस ₹40 और 18% GST चार्ज जमा कराना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं BPL, दिव्यांग कैंडिडेट को ऑनलाइन फॉर्म शुल्क में छूट दी गई है लेकिन प्रोसेसिंग फीस ₹40 एवं 18% GST शुल्क का भुगतान करना होगा।

CategoryOnline Form FeeProcessing Fee
General₹250+ 18% GST₹40
OBC/MOBC₹150+ 18% GST₹40
SC/STNil, 18% GST₹40
BPL/PwBDNil, 18% GST₹40
How to Apply Online for APSC Recruitment 2025
  • सबसे पहले असम लोक सेवा आयोग की वेबसाइट apsc.nic.in को विजिट करें।
  • APSC वेबसाइट को होम पेज पर Recruitment Advertisements टैब पर क्लिक करें।
  • Agricultural Development Officer Apply Here पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने APSC Online Recruitment Portal ओपन होगा।
  • अकाउंट क्रिएट करने के लिए Register लिंक पर क्लिक करना है।
  • पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, संपर्क विवरण दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।
    • Full Name
    • Mother/Father’s Name
    • Email ID
    • Mobile Number
    • Contact Details
    • Address
  • कृषि विकास अधिकारी ऑनलाइन फॉर्म में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
    • Passport Size Photo
    • Signature
    • Birth certificate
    • Aadhar Card/PAN Card
    • Caste/Disability Certificate
    • Educational Qualification Documents
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट का PDF डाउनलोड करें।
Apply OnlineClick
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow
Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...