Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024 बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2024 के 2619 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 32000 रुपये
Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024

Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024 राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में Bihar Health Department Vacancy सर्च कर रहे योग्य पुरुष एवं महिला कैंडिडेट को आयुष चिकित्सक (Ayush Doctor) के 2000 से अधिक पदों पर Government Jobs पाने का सुनहरा अवसर है, बेसिकली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष चिकित्सक आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी के समेत कुल 2619 पदों पर भारत के योग्य महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए 26 नवंबर 2024 को State Health Society, Bihar की ऑफिशल वेबसाइट पर बिहार आयुष चिकित्सक वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

Post NameVacancySalary
AYUSH Doctor (Ayurvedic)1411₹32,000/-
AYUSH Doctor (Homeopathic)706₹32,000/-
AYUSH Doctor (Unani)502₹32,000/-

बिहार वैकेंसी 2024 के आयुष डॉक्टर पोस्ट पर इच्छुक कैंडिडेट आवेदन करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करने के पश्चात प्रारंभिक तिथि 01 दिसंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2024 को शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024 Overview

OrganizationState Health Society, Bihar
Post NameAyush Doctor
Total Posts2619
Advt. No.08/2024
Apply Date01/12/2024
Last Date Apply21/12/2024
Salary Per Month₹32,000/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessComputer Based Test (CBT)
Official Websitehttps://shs.bihar.gov.in

Bihar Health Department Vacancy 2024 Qualification

आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक) :

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.A.M.S. डिग्री (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।
  • इन्टर्नशीप ट्रेनिंग प्राप्त होनी चाहिए।
  • बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, बिहार, पटना में पंजीकृत होना चाहिए।

आयुष चिकित्सक (होमियोपैथिक) :

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.H.M.S. डिग्री (बैचलर ऑफ होमियोपैथी मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो केन्द्रीय होमियोपैथिक परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।
  • इन्टर्नशीप ट्रेनिंग प्राप्त होनी चाहिए।
  • बिहार राज्य होमियोपैथिक चिकित्सा परिषद्, बिहार, पटना में पंजीकृत होना चाहिए।

आयुष चिकित्सक (यूनानी) :

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.U.M.S. डिग्री (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।
  • इन्टर्नशीप ट्रेनिंग प्राप्त होनी चाहिए।
  • बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, बिहार, पटना में पंजीकृत होना चाहिए।

Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024 Age Limit

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में आयुष चिकित्सक के 2619 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की आयु दिनांक 31 दिसंबर 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक न हो, हालांकि आरक्षित वर्ग के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को ऊपरी आयु में 3 से 5 वर्ष की छूट है तथा दिव्यांग कैंडिडेट को ऊपरी आयु में 10 वर्ष की छूट है, आयु की कट ऑफ तिथि 31 दिसंबर 2024 है।

  • कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम न हो।
  • अनारक्षित वर्ग/ EWS पुरुष कैंडिडेट की अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक न हो।
  • अनारक्षित वर्ग/ EWS महिला कैंडिडेट की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक न हो।
  • पिछड़ा वर्ग/ अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक न हो।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।

Bihar Health Department Vacancy 2024 Application Fee

कैंडिडेट आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही करेंगे ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान इन्टरनेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ UPI के माध्यम से किया जा सकता है, भुगतान के समय कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क भी देना होगा, आवेदन शुल्क का भुगतान करते समय बैंक स्वयं बैंक चार्ज ले लेगा। कैंडिडेट ऑनलाइन भुगतान से संबंधित भुगतान रसीद का प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सेव रखें।

CategoryApplication Fee
MaleFemale
UR/EWS/BC/EBC500250
SC/ST (Bihar Domicile)250250
PWBD250250

Selection Process

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, के आयुष चिकित्सक आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी के कुल 2619 पदों पर कैंडिडेट का चयन Computer Based Test में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा, CBT Exam 100 अंकों की आयोजित की जाएगी, चयनित कैंडिडेट को प्रति महीना ₹32,000/- सैलरी दी जाएगी।

  1. Computer Based Test
  2. Document Verification
How to Apply Online Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024
  • सर्वप्रथम State Health Society, Bihar की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Advertisement लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात Ayush Doctor Apply पर क्लिक करें।
  • State Health Society, Bihar Recruitment Portal पेज ओपन होगा वहां पर Register बटन पर क्लिक करें।
  • Registration ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें।
    • Name
    • Date of Birth
    • Father Name
    • Email ID
    • Mobile Number
  • ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
    • Passport Size Photo
    • Applicant’s Signature
    • Age Certificate
    • Passing Certificate of B.Sc Nursing
    • CCH Certificate
  • कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म की जांच करने के बाद सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करें।
Bihar Health Department Vacancy Important Link
Apply OnlineComing Soon
Cancellation NoticeDownload
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow

Important Information :- राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने दिनांक 09 दिसंबर 2024 को विज्ञापन संख्या-08/2024 [PR. No. 013051 (B&C) 2024-25] द्वारा आयुष चिकित्सक यथा- आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक एवं यूनानी के कुल 2619 रिक्त पदों के विरूद्ध प्रकाशित विज्ञापन को अपरिहार्य कारणवश रद्द किया जाता है। इच्छुक कैंडिडेट इस वैकेंसी से जुड़ी लाइव अपडेट के लिए WhatsApp चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...