Bihar Block Vacancy 2024 कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, भोजपुरी के अंतर्गत , लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम (L.A.D.C.S) भोजपुर में कार्यालय सहायक / लिपिक, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय अनुसेवक (मुंशी/परिचारक) के बंपर पदों पर भर्तियां निकाली गई है, बेसिकली हाल ही में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय ने Bhojpur की ऑफिशल वेबसाइट bhojpur.nic.in पर 9 अक्टूबर 2024 का Bihar Job in Block नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।
आईए जानते हैं आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर के द्वारा Block Vacancy in Bihar 2024 जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक L.A.D.C.S भोजपुरी में कार्यालय सहायक / लिपिक, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय अनुसेवक (मुंशी/परिचारक) के समेत 05 पदों पर 10वीं, ग्रेजुएट पास कैंडिडेट से आवेदन पत्र मांगे हैं।
अगर बात योग्यता की करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो या ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा भी महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है। इस पोस्ट पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए कैंडिडेट की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, चयनित कैंडिडेट को प्रति महीना पोस्ट के अनुसार ₹13,000/- से ₹20,000/ सैलरी दी जाएगी।
Bihar Block Vacancy 2024 Eligibility
Office Assistant / Clerk, DEO
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री तथा कंप्यूटर का कार्य साधक ज्ञान होना चाहिए।
- हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में दक्षता एवं वर्ड एंव डाटा प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
Office Assistant (Munshi/Attendant)
- किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए।
Block Vacancy in Bihar 2024 Age Limit
बिहार ब्लॉक वैकेंसी 2024 के कार्यालय सहायक / लिपिक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा कार्यालय अनुसेवक (मुंशी/परिचारक) के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Bihar Block Vacancy 2024 Salary Per Month
S.No | Post Name | Salary Per Month |
1 | Office Assistant/Clerk | ₹20,000/- |
2 | Data Entry Operator (Typist) | ₹19,000/- |
3 | Office Attendant (Munshi/Paricharak) | ₹13,000/- |
बिहार ब्लॉक वैकेंसी 2024 जरूरी दस्तावेज
- ADCA/DCA/KYP या न्युनतम 03 माह का कम्प्युटर प्रशिक्षण का कोर्स किया हो तो उसका प्रमाण-पत्र।
- अंग्रेजी अथवा हिन्दी टाइपिंग का कोर्स किया हो तो उसका प्रमाण-पत्र।
- सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थान से न्युनतम 05 वर्ष का लिपिकीय पद पर कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- 10th पास का प्रमाण-पत्र
- स्नातक का प्रमाण पत्र
How to Apply for Bihar Block Vacancy 2024
इच्छुक कैंडिडेट Bhojpur की वेबसाइट bhojpur.nic.in को विजिट करने के पश्चात Notices टैब के नीचे Recruitment टैब पर क्लिक करने के बाद Recruitment of LADCS लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है। आवेदन पत्र में पूछी गई सभी डिटेल्स दर्ज कर कैंडिडेट ऑफिशियल पत्ते पर आवेदन पत्र को दिनांक 31 दिसंबर 2024 को शाम 5:00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।