Bihar Grid Company Limited Vacancy 2024 बिहार में फील्ड सुपरवाइजर, फील्ड इंजीनियर पोस्ट पर निकली वैकेंसी, सैलरी 46,000 रु.
Bihar Grid Company Limited Vacancy 2024

Bihar Grid Company Limited Vacancy 2024 बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड में फील्ड सुपरवाइजर एवं फील्ड इंजीनियर के समेत कुल 18 पोस्ट पर पात्र कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए Bihar Grid Company Limited की वेबसाइट पर दिनांक 12 अगस्त 2024 को Bihar Power Grid Vacancy 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार राज्य के 18 से 33 वर्ष के बेरोजगार कैंडिडेट Bihar Free Job Alert सर्च कर रहे, कैंडिडेट को बिहार ग्रिड कंपनी में Field Supervisor, Field Engineer पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

बिहार ग्रिड वैकेंसी 2024 के लिए इच्छुक कैंडिडेट Bihar Grid की वेबसाइट bihargrid.co.in को विजिट करने के पश्चात Apply Online लिंक पर क्लिक कर 11 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। 

Bihar Grid Company Limited Vacancy 2024 Details

Name of PostVacancy
Field Supervisor (Electrical)12
Field Supervisor (Civil)04
Field Engineer (Electrical)02
Total18

बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड की ओर से जारी जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक Contract Basis के आधार पर फील्ड सुपरवाइजर एवं फील्ड इंजीनियर के 18 पदों पर भर्तियां की जाएगी। कंपनी द्वारा कैंडिडेट का चयन इंटरव्यू, स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। फील्ड सुपरवाइजर पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को बिहार ग्रिड द्वारा मासिक वेतन ₹35,000/- दिया जाएगा तथा फील्ड इंजीनियर पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को ₹46,000/- मासिक वेतन दिया जाएगा। 

Company NameBihar Grid Company Limited
Post NameField Supervisor, Field Engineer
Total Posts18
Apply Date12 August 2024
Last Date Apply11 September 2024
Salary Per MonthRs. 35,000/- to 46,000/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessInterview, Screening Test
Official Websitehttps://bihargrid.co.in/

Bihar Grid Vacancy 2024 Eligibility

  • Field Supervisor (Electrical) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल विषय में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए। 
  • Field Supervisor (Civil) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल में फुल टाइम डिप्लोमा।
  • Field Engineer (Electrical) :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल में फुल टाइम B.Ε/ B.Tech/ B.Sc Engineering की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 

Bihar Grid Vacancy 2024 Age Limit

केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक ही ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं। 31.07.2024 तक अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। आयु, योग्यता, अनुभव आदि की गणना 31 जुलाई 2024 के आधार पर करी जाएगी। 

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम ना हो 
  • अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक ना हो

Monthly Salary

Name of PostMonthly Salary
Field Supervisor (Electrical)Rs. 35,000/-
Field Supervisor (Civil)Rs. 35,000/-
Field Engineer (Electrical)Rs. 46,000/-
How to Apply Online Bihar Power Grid Vacancy 2024
  • सबसे पहले कैंडिडेट बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट https://bihargrid.co.in पर जाए। 
  • Bihar Grid वेबसाइट के होम पेज पर Career टैब पर क्लिक करने के पश्चात Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
  • Recruitment पेज पर कैंडिडेट Apply Online लिंक पर क्लिक करने के पश्चात Application Form ओपन होगा। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता, अनुभव, प्रमाण पत्र डिटेल्स दर्ज करने के पश्चात सिग्नेचर अपलोड कर Preview बटन पर क्लिक करना है। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट डाउनलोड कर लेना है। 
Bihar Grid Vacancy Important Link
Apply OnlineClick
NotificationDownload
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Bihar Grid Company Limited Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Bihar Free Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...