Bihar Job in Block for Female बिहार में क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर के बंपर पदों पर निकली सीधी भर्ती
Bihar Job in Block for Female

Bihar Job in Block for Female महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के अधीन ”मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना” के अंतर्गत पालनाघर के संचालन हेतु बिहार राज्य के दो जिला में संविदा के आधार पर क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर के बंपर पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए बिहार राज्य के जिले Siwan एवं Saran की आधिकारिक वेबसाइट पर Bihar Job in Block विज्ञापन आमंत्रित किया है। बिहार ब्लॉक में 12वीं, स्नातक पास महिला नौकरी की खोज कर रही ऐसी महिला अभ्यर्थी को पालनाघर के संचालन हेतु क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर पोस्ट पर Government Job पाने का सुनहरा अवसर है। 

Bihar Job in Block for Female Details

S.NoName of PostPostDistrict
1क्रेच वर्कर02सारण जिला
2सहायक क्रेच वर्कर02
3क्रेच वर्कर01सीवान जिला
4सहायक क्रेच वर्कर01

इस बिहार वैकेंसी के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र Email ID के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस वैकेंसी में सिलेक्शन होता है तो महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार  द्वारा क्रेच वर्कर पोस्ट पर चयनित महिला अभ्यर्थी को प्रति महीना ₹14,730/- वेतन दिया जाएगा एवं सहायक क्रेच वर्कर पोस्ट पर चयनित महिला अभ्यर्थी को प्रति महीना ₹11,640/- वेतन दिया जाएगा। विज्ञापन प्रकाशन तिथि से अगले 15 दिनों तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। इसके पश्चात प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। यानी महिला अभ्यर्थी दिनांक 2 अगस्त 2024 से 20 अगस्त 2024 के बीच में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकती है। 

Bihar Job in Block Overview

विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास निगम, बिहार
पदक्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर
वैकेंसी06
कैटेगरीBihar Govt Jobs
योग्यता12वीं, स्नातक पास
आयु सीमा18 से 40 वर्ष
सैलरी₹11,640/- से ₹14,730/-
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट, इंटरव्यू
आवेदन प्रक्रियाEmail ID

Bihar Job in Block शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

  • क्रेच वर्कर
    • बिहार के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
    • बच्चों के साथ किसी भी संस्थान/ स्कूल, आंगनबाड़ी, प्ले स्कूल आदि से संबंधित कार्य का 3 साल का अनुभव। 
  • सहायक क्रेच वर्कर
    • बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
    • बच्चों की देख-रेख संबंधित कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। 

Bihar Job in Block for Female Age Limit

इस Bihar Vacancy 2024 के लिए केवल महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। क्रेच वर्कर पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि सहायक क्रेच वर्कर पोस्ट पर आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। 

S.NoName of PostAge Limit
1क्रेच वर्कर21 से 40 वर्ष
2सहायक क्रेच वर्कर18 से 40 वर्ष

Bihar Job in Block for Female Salary Per Month

S.NoName of PostSalary Per Month
1क्रेच वर्कर₹14,730/-
2सहायक क्रेच वर्कर₹11,640/-

Bihar Job in Block Selection Process

  1. Merit List
  2. Interview
  • अभ्यर्थी का चयन हेतु अधिकतम कुल 100 अंक निर्धारित किया गया है। 
  • 12वीं, स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर कुल अधिकतम 60 अंक दिए जाएंगे। 
  • 1 वर्ष अनुभव के लिए 5 अंक एवं 3 वर्ष अनुभव के लिए 15 अंक दिए जाएंगे। 
  • इंटरव्यू के लिए अधिकतम 25 अंक निर्धारित किया गया है। 

ऐसे करें आवेदन

सिवान (Siwan) जिले की इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र इस Email ID ”siwandpoicds@gmail.com” के माध्यम से ऑनलाइन ईमेल Send करें। या डाक के माध्यम से जिला प्रोग्राम कार्यालय आई.सी.डी.एस सिवान के पत्ते पर जमा कर सकते हैं।

Siwan District Notification

सारण (Saran) जिले की इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से दिनांक 20 अगस्त 2024 शाम 5:00 बजे तक इस Email ID ”oscsaran@gmail.com” पर Send करें। आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।

Saran District Notification

Bihar Job in Block Important Link

Siwan District Website
Saran District Website
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Bihar Job in Block for Female के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Bihar Job in Block की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Government Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...