Bihar One Stop Center Vacancy 2024 महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार में बंपर पदों पर सीधी भर्ती, सैलरी 23000 रुपये
Bihar One Stop Center Vacancy 2024

Bihar One Stop Center Vacancy 2024 महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार ने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत One Stop Center एवं District Hub for Empowerment of Women के विभिन्न पदों पर गोपालगंज के संचालन हेतु संविदा आधार पर योग्य कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए Women & Child Development Corporation, Bihar द्वारा हाल ही में बिहार जिला गोपालगंज की आधिकारिक वेबसाइट gopalganj.nic.in पर  Bihar Govt Job विज्ञापन आमंत्रित किया है। 

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार में 10वीं/ 12वीं/ स्नातक पास कैंडिडेट Bihar Free Job Alert सर्च कर रहे, योग्य कैंडिडेट को जेंडर स्पेशलिस्ट, लेखा सहायक, Data Entry Operator, MTS, सुरक्षा प्रहरी (Security Guard), रसोईया, केस वर्कर एवं कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक के विभिन्न रिक्त पदों पर सरकारी जॉब पाने का सुनहरा अवसर है। 

Bihar WCDC Vacancy 2024 Details

क्र.सं.पद का नामवैकेंसी
1केस वर्कर01
2मनो-सामाजिक परामर्शी01
3कंप्यूटर ज्ञान युक्त ऑफिसर सहायक01
4पारा मेडिकल पर्सन01
5बहुउद्देशीय कर्मी/ रसोईया02
6सुरक्षा प्रहरी रात्रि प्रहरी03
7जेंडर स्पेशलिस्ट01
8वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ01
9लेखा सहायक01
10डाटा एंट्री ऑपरेटर01
11एम.टी.एस (MTS)01
कुल14

Bihar WCDC Vacancy 2024 के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए योग्य कैंडिडेट महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in को विजिट के पश्चात One Stop Center Apply लिंक पर क्लिक कर दिनांक 28 जून 2024 से अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 को शाम 5:00 बजे तक Bihar One Stop Center ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। 

Bihar One Stop Center Vacancy 2024 Qualification

पद का नामयोग्यता
केस वर्करसमाज विज्ञान, मनोविज्ञान में स्नातक डिग्री
मनो-सामाजिक परामर्शीमनोविज्ञान, तंत्रिका विज्ञान में स्नातक डिग्री
कंप्यूटर ज्ञान युक्त ऑफिसर सहायककंप्यूटर/ आई.टी में डिप्लोमा सहित स्नातक डिग्री
पारा मेडिकल पर्सनपैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री/ डिप्लोमा
बहुउद्देशीय कर्मी/ रसोईया10वीं पास
सुरक्षा प्रहरी रात्रि प्रहरी10वीं पास
जेंडर स्पेशलिस्टLSW/ मनोविज्ञान महिला अध्ययन में स्नातक डिग्री
वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञअर्थशास्त्र/वाणिज्य में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री
लेखा सहायकवाणिज्य में ग्रेजुएट B.Com
डाटा एंट्री ऑपरेटरकंप्यूटर/आई.टी में डिप्लोमा सहित स्नातक डिग्री
एम.टी.एस (MTS)10वीं पास

Bihar One Stop Center Vacancy 2024 Age Limit

न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग (पुरूष) की ऊपरी आयु :- 37 वर्ष अनारक्षित वर्ग (महिला) की ऊपरी आयु :- 40 वर्ष पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) की ऊपरी आयु :- 40 वर्ष अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) की ऊपरी आयु :- 42 वर्ष 

Bihar WCDC Vacancy 2024 Salary Per Month

पद का नामप्रति माह वेतन
केस वर्कर23,000 रुपये
मनो-सामाजिक परामर्शी21,000 रुपये
कंप्यूटर ज्ञान युक्त ऑफिसर सहायक16,000 रुपये
पारा मेडिकल पर्सन13,500 रुपये
बहुउद्देशीय कर्मी/ रसोईया12,000 रुपये
सुरक्षा प्रहरी रात्रि प्रहरी13,000 रुपये
जेंडर स्पेशलिस्ट23,000 रुपये
वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ21,000 रुपये
लेखा सहायक16,000 रुपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर13,500 रुपये
एम.टी.एस (MTS)12,000 रुपये
How to Apply Online Bihar One Stop Center Recruitment 2024

Bihar Government Job के लिए जो भी इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम कैंडिडेट को महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://wcdc.bihar.gov.in को विजिट करने के पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर Career टैब पर क्लिक करना होगा। करियर अवसर पेज पर ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने न्यू पोर्टल ओपन होगा वहां पर आपको District Hub for Empowerment of Women and One Stop Center Apply लिंक पर क्लिक करने के पश्चात कैंडिडेट को पंजीकरण करने के लिए Register बटन पर क्लिक करना है। 

आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें?

  • Step 1:- Registration
  • Step 2:- Personel Details
  • Step 3:- Educational Qualification
  • Step 4:- Experience Details
  • Step 5:- Reference Details
  • Step 6:- Language Proficiency
  • Step 7:- Upload Photo & Signature
  • Step 8:- Upload Documents
  • Step 9:- Finalise and Submit Application
  • सबसे पहले महिला विकास निगम, बिहार की वेबसाइट https://online.bih.nic.in पर जाए। 
  • होम पेज पर District Hub for Empowerment of Women and One Stop Center Apply क्लिक करें। 
  • नया पेज खुलेगा पंजीकरण करने के लिए Register बटन पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करने के लिए कैंडिडेट को सर्वप्रथम गोपालगंज जिला को सेलेक्ट करने के बाद पोस्ट सेलेक्ट करना है। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता, आधार कार्ड नंबर विवरण को सही से दर्ज करना है। 
  1. Name of Applicant
  2. Father’s Name
  3. Mother’s Name
  4. Date of Birth
  5. Email
  6. Mobile No
  7. Aadhaar Number
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Register बटन पर क्लिक कर पंजीकरण कंप्लीट करना है। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव करना है। 
Bihar WCDC Vacancy 2024 Important Link
Apply Online Click
One Stop Center Notification Click
DHEW Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से बिहार वन स्टॉप सेंटर वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Bihar WCDC Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Bihar Vacancy अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...