Cabinet Secretariat Vacancy 2024 कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 160 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 95,000 रुपए
Cabinet Secretariat Vacancy 2024

Govt Jobs भारत सरकार के अधीन कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर (टेक्निकल) के 160 पदों पर GATE Score के आधार पर भर्ती हेतु दिनांक 21 सितंबर 2024 को Cabinet Secretariat की आधिकारिक वेबसाइट cabsec.gov.in पर Cabinet Secretariat Vacancy 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

मंत्रिमंडल सचिवालय में Latest Govt Jobs 2024 की खोज कर रहे, 18 से 30 वर्ष के कैंडिडेट को Deputy Field Officer (Technical) के 160 पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. इस पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को पे मैट्रिक्स लेवल-7 के अनुसार प्रति महीना 95,000/- रुपए वेतन देय होगा, कैबिनेट सचिवालय भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन मॉड के माध्यम से 21 सितंबर से अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

Cabinet Secretariat Recruitment 2024 Overview

Organization Cabinet Secretariat
Post NameDeputy Field Officer (Technical)
Total Posts160
Advt. No.01/2024
Apply Date21 September 2024
Last Date Apply21 October 2024
Educational QualificationValid GATE Score Card
Age Limit18 to 30 years
Salary Per MonthRs. 95,000/-
Mode of ApplyOffline Mode
Selection ProcessGATE Score, Interview
Official Websitehttps://cabsec.gov.in

Cabinet Secretariat Vacancy 2024 Eligibility

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री या विज्ञान या किसी अन्य तकनीकी या वैज्ञानिक विषय में मास्टर डिग्री के साथ कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में GATE स्कोर यानी कंप्यूटर साइंस व इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (CS), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (EC) पेपर में Valid GATE Score Card होना चाहिए। हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र Cabinet Secretariat Job नोटिफिकेशन में किया गया है, कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। 

Cabinet Secretariat Vacancy 2024 Age Limit

कैबिनेट सचिवालय वैकेंसी 2024 के डिप्टी फील्ड ऑफिसर (टेक्निकल) के 160 पोस्ट पर आवेदन करने वाले पात्र कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा केंद्र सरकार के लागू आदेशों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/केन्द्रीय सरकार के कर्मचारी/पूर्व सैनिकों को ऊपरी आयु में छूट है।

Selection Process

  1. GATE स्कोर के आधार पर कैंडिडेट की शॉर्टलिस्टिंग
  2. इंटरव्यू 
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. चिकित्सा परीक्षण

Required Documents

  • 10वीं/ 12वीं की मार्कशीट
  • B.E./B.Tech./M.Sc डिग्री की मार्कशीट
  • वैध GATE स्कोर कार्ड
  • कैंडिडेट का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
How to Apply for Cabinet Secretariat Job
  • सर्वप्रथम कैबिनेट सचिवालय की cabsec.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर More टैब पर क्लिक करने के पश्चात Vacancies ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए Application Form डाउनलोड कर प्रिंट-आउट निकलवा ले। 

कैबिनेट सचिवालय के Deputy Field Officer (Technical) पोस्ट के लिए कैंडिडेट को ऑफलाइन मॉड यानी डाक के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा , कैंडिडेट आवेदन पत्र ए-4 आकार के कागज पर पूछी गई सभी डिटेल्स अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में केवल ब्लैक और ब्लू पेन से भरने के पश्चात आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ इस पते Post Bag No. 001, Lodhi Road Head Post Office, New Delhi-110003 पर आवेदन पत्र जमा करना होगा।

Address – Post Bag No. 001, Lodhi Road Head Post Office, New Delhi-110003

Application Form

हमने इस पोस्ट के माध्यम से कैबिनेट सचिवालय भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Cabinet Secretariat Vacancyकी जानकारी जरूर पसंद आई होगी। Latest Govt Jobs के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...