CG FSL Raipur Vacancy 2024 छत्तीसगढ़ में 30 पदों पर निकली सीधी भर्ती, सैलरी 51780 रुपये
CG FSL Raipur Vacancy 2024

CG FSL Raipur Vacancy 2024 राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर (छत्तीसगढ़) में वैज्ञानिक अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला परिचारक के 30 पदों पर संविदा आधार पर सीधी भर्ती हेतु पात्र उम्मीदवारों से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र के लिए दिनांक 16 अगस्त 2024 को State Forensic Science Laboratory (Chhattisgarh) की ऑफिशल वेबसाइट fsl.cg.nic.in पर CG Govt Job विज्ञापन आमंत्रित किया है। CG Vacancy के लिए विज्ञान विषय में 10वीं, 12वीं पास एवं M.Sc, B.Sc डिग्री योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन पत्र Speed Post के माध्यम से दिनांक 22 अगस्त 2024 से अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। 

CG FSL Raipur Vacancy 2024

पद का नामकुल रिक्त पदमासिक वेतन
वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिक)07रु. 51,780/-
वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन)04
वैज्ञानिक अधिकारी (जीव विज्ञान)04
प्रयोगशाला सहायक05रु. 20,675/-
प्रयोगशाला परिचारक10रु. 16,615/-

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिकी) :- भौतिक शास्त्र या इलेक्ट्रॉनिक्स शास्त्र या न्यायालयिक विज्ञान (न्यायालयिक भौतिक विज्ञान/न्यायालयिक प्रक्षेपिका में विशेषज्ञता के साथ) में द्वितीय श्रेणी में M.Sc डिग्री तथा B.Sc में रसायन विज्ञान तथा भौतिक शास्त्र विषय होना अनिवार्य।
  • वैज्ञानिक शोध का दो वर्ष का अनुभव। 
  • B.Sc सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की फिजिक्स / बैलिस्टिक शाखा में कार्य का कम से कम 05 वर्ष का अनुभव। 
  • वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) :- रसायन शास्त्र विज्ञान या न्यायालयिक विज्ञान (न्यायालयिक रसायन / विष विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ) में कम से कम द्वितीय श्रेणी में M.Sc डिग्री। 
  • वैज्ञानिक शोध का दो वर्ष का अनुभव। 
  • B.Sc सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायालयिक प्रयोगशाला की रसायन विज्ञान / विष विज्ञान शाखा में कार्य का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव। 
  • वैज्ञानिक अधिकारी (जीवविज्ञान) :- वनस्पति विज्ञान या प्राणी विज्ञान या जैव प्रौद्योगिक या जैव रसायन या माइक्रोबायोलॉजी या मानव शास्त्र विज्ञान या न्यायालयिक विज्ञान (न्यायालयिक जीव विज्ञान / न्यायालयिक सीरम विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ) में द्वितीय श्रेणी में M.Sc डिग्री।
  • वैज्ञानिक शोध का दो वर्ष का अनुभव। 
  • B.Sc सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायालयिक प्रयोगशाला की बॉयोलॉजी शाखा में कार्य का कम से कम 05 वर्ष का अनुभव।
  • प्रयोगशाला सहायक :- विज्ञान विषय सहित उच्चतर माध्यमिक परीक्षा अथवा विज्ञान विषय सहित 10+2 शिक्षा प्रणाली उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • प्रयोगशाला परिचारक :- 10+2 शिक्षा प्रणाली में हाईस्कूल / कक्षा 10वीं (विज्ञान सहित) उत्तीर्ण होना चाहिए।

CG FSL Vacancy 2024 Overview

विभाग का नामराज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला
पद का नामविभिन्न पद
वैकेंसी30
कैटेगरीCG Govt Job
योग्यता10वीं/ 12वीं/ M.Sc/ B.Sc डिग्री
आयु सीमा18 से 35 वर्ष
प्रति माह वेतन 16,615 से 51,780/- रुपये 
आवेदन की अंतिम तिथि05 सितंबर 2024
चयन प्रक्रियावॉक-इन-इंटरव्यू
नौकरी का स्थानरायपुर, छत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन फॉर्म

CG FSL Raipur Vacancy 2024 Age Limit

वैज्ञानिक अधिकारी :- वैज्ञानिक अधिकारी के 15 पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु दिनांक 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट होगी।  

प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला परिचारक :- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु दिनांक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक ना हो, छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों को ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट है। 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की संपूर्ण जानकारी?

  • उम्मीदवार सर्वप्रथम State Forensic Science Laboratory (Chhattisgarh) की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें। 
  • CG FSL वेबसाइट के होमपेज पर Notification टैब पर क्लिक करें। 
  • नोटिफिकेशन पेज पर Samvida Bharti 2024 Form लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदन पत्र डाउनलोड कर ले। 
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए Samvida Bharti 2024 Advertisement लिंक पर क्लिक करें। 
  • आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण सही से दर्ज करें। 
  • आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करने के पश्चात दिनांक, स्थान दर्ज कर सिग्नेचर करें। 
  • आवेदन पत्र को बंद लिफाफे में रखकर स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पते पर भेजें। 

Address- पुजारी पार्क, पुलिस लाईन कैम्पस, टिकरापारा रायपुर (छ.ग.) पिनकोड- 492001

CG Vacancy 2024 Important Link
Official WebsiteClick
Samvida NotificationDownload
Application FormDownload
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से CG FSL रायपुर भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको CG Vacancy 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Free Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...