CG Vacancy 2024 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 246 पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 56,100 रुपए
CG Vacancy 2024

CG Vacancy 2024 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा-2024 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में 246 सेवा पदों पर प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के तहत पदों पर चयन हेतु CGPSC की की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर CG Govt Jobs विज्ञापन आमंत्रित किया है, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 09 फरवरी 2025 एवं मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 निर्धारित की गई है, State Service Examination 2024 में बैठने के लिए कैंडिडेट दिनांक 01 दिसंबर 2024 से अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

CG Vacancy 2024 Details

पद का नामवैकेंसीविभाग का नामवेतन
राज्य प्रशासनिक सेवा
उप जिलाध्यक्ष
07सामान्य प्रशासन विभाग₹56,100
राज्य पुलिस सेवा
उप पुलिस अधीक्षक
21गृह (पुलिस) विभाग₹56,100
छ.ग. राज्य वित्त सेवा अधिकारी07वित्त विभाग₹56,100
सहायक संचालक03₹56,100
जिला आबकारी अधिकारी02वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग₹56,100
आबकारी उप निरीक्षक90₹28,700
सहायक संचालक01पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग₹56,100
सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी02महिला एवं बाल विकास विभाग₹56,100
बाल विकास परियोजना अधिकारी06₹38,100
सहायक संचालक07समाज कल्याण विभाग₹56,100
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत03पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग₹43,200
छ.ग. अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी32वित्त एवं योजना विभाग₹38,100
नायब तहसीलदार10राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग₹35,400
राज्य कर निरीक्षक37वाणिज्यिक कर विभाग₹28,700
उप पंजीयक06वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग₹28,700
सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी05सहकारिता विभाग₹28,700
सहायक जेल अधीक्षक07गृह (जेल) विभाग₹25,300

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने दिनांक 26 नवंबर 2024 को CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी CG Govt Jobs नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए आयोग प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 9 फरवरी 2025 को दो पारियों में आयोजित की जाएगी, प्रथम पारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित कैंडिडेट की मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 निर्धारित की गई है।

इच्छुक एवं पात्र महिला एवं पुरुष कैंडिडेट राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01 दिसंबर 2024 को 12 बजे से दिनांक 30 दिसंबर 2024 को रात्रि 11:59 बजे तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध Online Application के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। कैंडिडेट ऑनलाइन एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करने के पश्चात State Service Examination 2024 लिंक पर क्लिक करें अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा वहां पर आपको Apply Online Application 0f State Service (Prelims) Examination-2024 लिंक पर क्लिक करना है, Registration करने के लिए कैंडिडेट व्यक्तिगत, संपर्क, डीटेल्स दर्ज करने के पश्चात Generate OTP पर क्लिक कर OTP वेरीफाई करें।

CG Vacancy 2024 Qualification & Age

राज्य सेवा परीक्षा 2024 के 246 सेवा पदों पर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए बात योग्यता की करें तो कैंडिडेट के पास भारत में केंद्रीय या राज्य से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए अथवा उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता एवं आयु की कट-ऑफ तिथि 1 जनवरी 2024 है।

Physical Parameters

पद का नामऊंचाईसीना (केवल पुरूष)
पुरूषमहिलाबिना फुलाएफुलाने परन्यूनतम अंतर
उप पुलिस अधीक्षक168 cm155 cm84 cm89 cm5 cm
जिला आबकारी अधिकारी163 cm152.4 cm79 cm84 cm5 cm
सहायक जेल अधीक्षक165 cm155 cm0.80
जिला सेनानी168 cm155 cm84 cm89 cm5 cm
अधीक्षक जिला जेल168 cm155 cm84 cm89 cm5 cm
आबकारी उप निरीक्षक168 cm152.4 cm81 cm86 cm5 cm

CG Vacancy 2024 Application Fee

सीजी वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹400 देय होगा तथा छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी कैंडिडेट से कोई आवेदन या परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा, सभी कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुल्क जीएसटी शुल्क देय होगा किंतु ऑनलाइन फॉर्म त्रुटि सुधार के लिए ₹500 का शुल्क लिया जाएगा तथा पेमेंट गेटवे शुल्क निर्धारित दर अनुसार कैंडिडेट द्वारा देय होगा।

CG Vacancy 2024 Selection Process

  1. State Service Preliminary Exam
  2. State Service Main Exam
  3. Interview

Preliminary Examination

प्रारंभिक परीक्षा में 02 घंटे की अवधि के दो प्रश्न पत्र आयोजित किए जाएंगे दोनों प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस के होंगे प्रत्येक प्रश्न 02 अंक का होगा, प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को न्यूनतम 33% अंक तथा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को न्यूनतम 23% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Main Examination & Interview

Name of Question PaperDurationTotal Marks
Paper-I Language03 Hours200
Paper – II Essay03 Hours200
Paper-III General Studies – I03 Hours200
Paper-IV General Studies – II03 Hours200
Paper-V General Studies – III03 Hours200
Paper – VI General Studies – IV03 Hours200
Paper VII General Studies – V03 Hours200
Total Marks1400
Interview/Personality Test100
How to Apply Online CG Vacancy 2024
  • सर्वप्रथम Chhattisgarh Public Service Commission की ऑफिशल वेबसाइट psc.cg.gov.in को विजिट करें।
  • CGPSC के होम पेज पर Online Application टेब पर क्लिक करने के पश्चात State Service Exam 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट Apply Online Application 0f State Service (Prelims) Examination-2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • Registration करने के लिए कैंडिडेट व्यक्तिगत, संपर्क, डीटेल्स दर्ज करने के पश्चात Generate OTP पर क्लिक कर OTP वेरीफाई करें।
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता एवं जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • फाइनली ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दे।
CG Vacancy 2024 Important Links
Apply OnlineClick
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...