CISF Driver Recruitment 2025 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर 10वीं पास हेतु निकली भर्ती
CISF Driver Recruitment 2025

CISF Driver Recruitment 2025 ऑल इंडिया के 21 से 27 वर्ष के 10th पास पुरुष अभ्यर्थी Driver Government Job की तलाश कर रहे ऑल इंडिया के पात्र पुरुष कैंडिडेट को CISF में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में Constable Driver के 1124 पदों पर ऑल इंडिया के पात्र पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए दिनांक 3 फरवरी 2025 को Central Industrial Security Force की ऑफिशल वेबसाइट पर CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 विज्ञापन आमंत्रित किया है। कांस्टेबल ड्राइवर पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को Pay Level-3 के अनुसार 21,700 रुपए से 69,100/- रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा ड्राइवर के 1124 पदों पर 21 से 27 वर्ष के 10वीं पास भारत के सभी राज्यों के केवल पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए CISF ड्राइवर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। आरक्षक / चालक एवं आरक्षक / चालक-सह-पम्प ऑपरेटर के पदों पर कैंडिडेट का चयन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड परीक्षा, लिखित परीक्षा (CBT) एवं चिकित्सा परीक्षण आयोजित किया जाएगा। इस ड्राइवर सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया दिनांक 03 फरवरी 2025 से 04 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इसी बीच पात्र कैंडिडेट CISF Recruitment Portal की ऑफिशल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in को विजिट कर CISF Driver Online Form सबमिट कर सकते हैं।

CISF Driver Recruitment 2025 Overview

OrganizationCentral Industrial Security Force
Post NameConstable Driver
Total Posts1124
Qualification10th Pass
Age Limit21 to 27 years
Apply Date03/02/2025
Last Date Apply04/03/2025
Salary Per MonthRs. 21,700 to 69,100/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessWritten Exam (CBT)
Official Websitewww.cisf.gov.in

CISF ड्राइवर भर्ती 2025 योग्यता एवं आयु सीमा

Constable Driver Qualification :- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

  • अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास भारी मोटर वाहन अथवा यातायात वाहन या हल्के मोटर वाहन का वैध ड्राईविंग लाईसेंस हो।
  • भारी मोटर वाहन अथवा यातायात वाहन या हल्के मोटर वाहन एवं गियरवाली मोटर साइकिल चलाने का 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Constable Driver Age Limit :- ड्राइवर पोस्ट पर आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 27 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा आयु की कट ऑफ तिथि 04 मार्च 2025 है।

CISF Constable Driver Recruitment 2025 Form Fee

CISF में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ₹100/- ऑनलाइन फॉर्म शुल्क जमा करना होगा अथवा आरक्षण के पात्र अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं भूतपूर्व सैनिक से संबंधित कैंडिडेट को ऑनलाइन फॉर्म शुल्क के भुगतान में छूट प्राप्त है। कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म शुल्क भुगतान अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 रात (23:59 बजे) तक Credit/Debit Card, UPI का प्रयोग करते हुए नेट बैंकिंग के माध्यम से अथवा SBI की ब्रांच में SBI चालान जेनरेट करते हुए नकद के माध्यम से अदा किया जा सकता है।

CISF Constable Recruitment 2025 Selection Process

  1. Physical Efficiency Test
  2. Physical Standard Test
  3. Document Verification
  4. Trade Test
  5. Computer Based Written Test
  6. Medical Examination
  • Physical Efficiency Test
PET EventsParameters
800 Mtrs Run3 minutes 15 sec.
Long Jump11 feet (03 chances)
High Jump3 feet 6 inches (03 chances)
  • Physical Standard Test
CategoryHeightChest
General, EWS, SC & OBC167 Cms80 – 85 Cms
Gorkha160 Cms78-83 Cms
Scheduled Tribes160 Cms76 – 81 Cms
  • Written Exam (OMR/CBT)
  • लिखित परीक्षा OMR आधारित या Computer Based Test मोड के तहत अंग्रेजी एवं हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाएगी, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • लिखित परीक्षा में 01 Objective Type का प्रश्न-पत्र होगा जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे।
  • लिखित परीक्षा प्रश्न-पत्र की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) की होगी।
  • लिखित परीक्षा सिलेबस कक्षा 10वीं के स्तर से होगा।

CISF Constable Driver Syllabus

विषयअधिकतम अंकअवधि
सामान्य ज्ञान / जागरूकता20120 मिनट
प्रारंभिक गणित का ज्ञान20
विश्लेषणात्मक योग्यता20
समझने एवं भेद करने की क्षमता20
अंग्रेजी/ हिंदी का बुनियादी ज्ञान20
कुल100
How to Apply Online CISF Driver Recruitment 2025
  • सर्वप्रथम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF Recruitment पोर्टल की वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in को विजिट करें। 
  • CISF वेबसाइट के होम पेज पर New Registration टैब पर क्लिक करें। 
  • Application Form पेज ओपन होगा ऑनलाइन फॉर्म में Basic Details दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें। 
    • Applicant’s Name
    • Father’s Name
    • Mother’s Name
    • Date of Birth
    • Gender
    • Mobile Number 
    • Email Id
  • ऑनलाइन फॉर्म में जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें। 
  • फाइनली ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है। 
    CISF Driver Recruitment Important Links
    Apply OnlineClick
    NotificationClick
    Official Website Click
    WhatsApp Channel Follow
    Join Telegram Join Now
    Google News Follow
    Facebook
    WhatsApp
    X
    Related Posts ...