CSIR Recruitment 2024 CEERI में वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक के 44 पदों पर निकली वैकेंसी
CSIR Recruitment 2024

CSIR Recruitment 2024 वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR-CEERI) ने केंद्रीय केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान में All Over India के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी से ऑनलाइन फॉर्म के लिए दिनांक 06 दिसंबर 2024 को CSIR-CEERI की आधिकारिक वेबसाइट www.ceeri.res.in पर CSIR Recruitment नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। Government Job विज्ञापन के मुताबिक CEERI में वैज्ञानिक के 33 पद एवं तकनीकी सहायक के 11 पदों पर इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 08 दिसंबर 2024 से अंतिम तिथि 09 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म Apply कर सकते हैं।

CSIR Recruitment 2024 Overview

DesignationNo. of PostsTotal EmolumentsUpper Age Limit
Scientist33Rs.109089/-32 years
Technical Assistant11Rs.56,916/-28 years

CSIR भर्ती 2024 योग्यता एवं अनुभव

Scientist :- वैज्ञानिक के 33 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सेमीकंडक्टर एवं ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित क्षेत्र में मास्टर आफ इंजीनियरिंग (ME) या मास्टर आफ टेक्नोलॉजी (MTech) में डिग्री होनी चाहिए या सेमीकंडक्टर एवं ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित विज्ञान/इंजीनियरिंग के किसी भी क्षेत्र में PhD डिग्री हो।

Technical Assistant :- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर विज्ञान / भौतिक विज्ञान / डेटा विज्ञान / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस B.Sc. (Hons) न्यूनतम 60% अंकों के साथ एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / संगठन से संबंधित अनुशासन में एक वर्ष का अनुभव होनी चाहिए या कंप्यूटर IT Engg./ Tech में काम से कम 3 वर्ष की फुल टाइम अवधि का डिप्लोमा न्यूनतम 60% अंकों के साथ हो एवं Computer/IT Engg./ Tech. में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

CSIR Recruitment 2024 Upper Age Limit

साइंटिस्ट के 33 पोस्ट पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की ऊपरी आयु अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 को 32 वर्ष से अधिक ना हो एवं टेक्निकल असिस्टेंट के 11 पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की ऊपरी आयु अंतिम तिथि 9 जनवरी 2025 को 28 वर्ष से अधिक ना हो तथा ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी गई है।

CSIR Recruitment 2024 Application Fee

अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को CSIR-CEERI वेबसाइट पर उपलब्ध शुल्क भुगतान प्रक्रिया NEFT/Bank Transfer/ Net Banking आदि के माध्यम से ₹500/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा अर्थात SC/ST/PWD/ महिला एवं CSIR कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

Method of Selection

  • Trade Test
  • Competitive Written Exam
  • Final Merit list
  • Interview
  • Document Verification
Required Documents
  1. SSC/10th Mark Sheet
  2. Intermediate / 10+2 Certificate / Mark Sheet
  3. B.Sc. Certificate & All Years/Semesters Mark Sheet
  4. M.E./M.Tech. Certificate
  5. Caste/Category Certificate
  6. Experience Certificate
  7. No Objection Certificate (NOC)
How to Apply Online CSIR Recruitment 2024
  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी CSIR-CEERI की अधिकृत वेबसाइट www.ceeri.res.in को विजिट करें।
  • होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक कर Scientists/Technical Assistant Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • न्यू विंडो पर विज्ञापन Dashboard पेज ओपन होगा, कैंडिडेट अभ्यर्थी Register बटन पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी पंजीकरण करने के लिए Email Id, Password दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता डीटेल्स दर्ज कर पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फाइनली ₹500/- आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है।

Important Links

Scientist Official Notification :- Download
Apply Link :- Click to Apply

TA Official Notification :- Download
Apply Link :- Click to Apply

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...