GBPUAT Recruitment 2025 विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन एवं असिस्टेंट डायरेक्टर के समेत 260 पदों पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र के लिए दिनांक 27 जनवरी 2025 को G.B. Pant University की ऑफिशल वेबसाइट gbpuat.ac.in पर Uttarakhand Govt Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है, इस गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी के लिए कैंडिडेट दिनांक 27 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं।
GBPUAT Recruitment 2025 Details
Post Name | Posts | Salary |
Professor | 75 | Rs. 1,44,200/- |
Associate Professor | 99 | Rs. 1,31,400/- |
Assistant Professor | 80 | Rs. 57,700/- |
Assistant Librarian | 02 | Rs. 57,700/- |
Assistant Director (PE) | 04 | Rs. 57,700/- |
GBPUAT Recruitment 2025 Eligibility
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रेलीवेंट फील्ड में Ph. D. डिग्री या रेलीवेंट ब्रांच में बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए, हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र Uttarakhand Govt Jobs विज्ञापन में किया गया है, अधिक जानकारी एवं योग्यता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट नोटिफिकेशन को आवेदन करने से पहले अवश्य चेक करें।
GBPUAT Recruitment 2025 Application Fee
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन के समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में अनारक्षित और अन्य पिछड़े वर्ग कैंडिडेट को ₹1500 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट को ₹1000 एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट को 750 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान G. B. Pant University of Agriculture & Technology, Pantnagar के पक्ष में तैयार डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देय होना चाहिए।
- UR, OBC Candidates : Rs. 1500/-
- EWS Candidates: Rs. 1000/-
- SC, ST Candidates: Rs. 750/-
How to Apply GBPUAT Recruitment 2025
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में Professor, Associate Professor, Assistant Professor, Assistant Director, Librarian के 260 पदों पर ऑफलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए सर्वप्रथम कैंडिडेट Govind Ballabh Pant Agricultural & Technology University की आधिकारिक वेबसाइट gbpuat.ac.in को विजिट करने के पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर Job Opportunities टैब पर क्लिक करना है, उसके पश्चात Employment Notices पेज पर आपको G.B. Pant University of Agri. & Tech. विज्ञापन लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंट-आउट निकलवा लेना है।
आवेदन पत्र में कैंडिडेट व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता से संबंधित सभी डिटेल्स एवं आवेदन पत्र पर पासवर्ड साइज फोटो अटैच करने के पश्चात सिग्नेचर और स्थान, डेट दर्ज कर अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक Chief Personnel Officer (Recruitment Section), Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology Pantnagar, Udham Singh Nagar, Uttarakhand पिन कोड (263145) आवेदन पत्र प्रस्तुत करना है।
Notification | Download |
Application Form | Download |
Official Website | Click |
WhatsApp Channel | Follow |
Join Telegram | Join Now |
Google News | Follow |