India Post GDS Recruitment 2024 इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 10वीं पास के लिए 44228 पदों पर निकली सीधी भर्ती
India Post GDS Recruitment 2024

India Post GDS Recruitment 2024 भारतीय डाक विभाग ने देशभर के 23 राज्य Circle में ग्रामीण डाक सेवक यानी GDS के ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर/ डाक सेवक के 44228 पदों पर 10वीं पास बेरोजगार कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए दिनांक 12 जुलाई 2024 को India Post GDS Online की वेबसाइट पर इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंडिया पोस्ट ऑफिस में India Post Office GDS Recruitment की तलाश कर रहे, 10वीं पास कैंडिडेट को Gramin Dak Sevak के 44228 रिक्त पदों पर Govt Jobs पाने का सुनहरा मौका है।

इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए India Post विभाग की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in को विजिट कर दिनांक 15 जुलाई 2024 से अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 तक India Post GDS Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

India Post GDS Recruitment 2024 Notification Out

इंडिया पोस्ट ऑफिस द्वारा हाल ही में Gramin Dak Sevaks के ब्रांच पोस्टमास्टर (Branch Postmaster), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (Assistant Branch Postmaster) एवं डाक सेवा (Dak Sevaks) के समेत 44228 पदों पर ऑल इंडिया के युवाओं से ऑनलाइन फॉर्म के लिए 12 जुलाई 2024 को India Post GDS Online की ऑफिशल वेबसाइट पर GDS Recruitment 2024 Notification PDF रिलीज कर दिया है। जो भी आवेदक इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। 

GDS Circle Wise Vacancy 2024 Details

India Post Office GDS Circle Wise Recruitment 2024
S.NoCircle NamePost
1Andhra Pradesh1355
2Assam897
3Bihar2558
4Chattisgarh1338
5Delhi22
6Gujarat2034
7Haryana241
8Himachal Pradesh708
9Jammu Kashmir442
10Jharkhand2104
11Karnataka1940
12Kerala2433
13Madhya Pradesh4011
14Maharashtra3170
15North Eastern2255
16Odisha2477
17Punjab387
18Rajasthan2718
19Tamil Nadu3789
20Telangana981
21Uttar Pradesh4588
22Uttarakhand1238
23West Bengal2543
Total44228

इंडिया पोस्ट ऑफिस ने दिनांक 15 जुलाई 2024 से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। India Post Office द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों पर चयन Merit-Based के आधार पर किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट को प्रति माह  भारतीय डाक की ओर से ₹10,000 से लेकर ₹29,380 वेतन दिया जाएगा। GDS Recruitment 2024 Notification PDF डाउनलोड एवं Online Form सीधा लिंक नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

OrganizationIndia Post GDS Online
Post NameGramin Dak Sevak (GDS)
Total Posts44228
Advt. No.17-03/2024-GDS
Apply Date15.07.2024
Last Date Apply05.08.2024
Minimum Qualification10th Pass
Age Limit18 to 40 years
Salary Per MonthRs. 10,000/- to 29,380/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessMerit–Based
Official Websiteindiapostgdsonline.gov.in

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र हो। 
  • राज्य के अनुसार लोकल लैंग्वेज का ज्ञान
  • कंप्यूटर का ज्ञान
  • साइकिल चलाने का ज्ञान

India Post Office GDS Recruitment 2024 Age Limit

जीडीएस भर्ती 2024 के 44228 रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष से कम हो आयु सीमा की गणना अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 के आधार पर करी जाएगी। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु में सरकारी नियमानुसार 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Gramin Dak Sevak Salary

S.NoCategorySalary Per Month
1BPMRs.12,000-Rs.29,380/-
2ABPM/Dak SevaksRs.10,000-Rs.24,470/-

India Post GDS Recruitment 2024 Application Fee

Post Office GDS Online Form Fee जनरल/ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को ₹100 जमा कराने होंगे। जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और महिला कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। कैंडिडेट आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के जरिए Net Banking, UPI, Credit / Debit Card इत्यादि के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

S.NoCategoryOnline Form Fee
1General/OBC₹100/-
2SC/ST/PHNil
3All FemaleNil

India Post GDS Recruitment Important Date

GDS Notification Release Date12.07.2024
Registration Online15.07.2024
Last Date Apply05.08.2024
Edit/Correction Window06.08.2024 to 08.08.2024
India Post GDS Recruitment 2024 Apply Online

India Post GDS Online Form भरने के लिए सर्वप्रथम India Post GDS Online विभाग की वेबसाइट को विजिट कर होम पेज पर Stage 1.Registration लिंक पर क्लिक करें इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा। व्यक्तिगत, संपर्क विवरण दर्ज कर कैंडिडेट पंजीकरण कंप्लीट करें। Registration कंप्लीट होने के पश्चात कैंडिडेट होम पेज पर Stage 2. Apply Online लिंक पर क्लिक करें अब आपके सामने Candidate Application Form ओपन होगा वहां पर पंजीकरण संख्या और राज्य सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

Stage 1. Post Office GDS ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम India Post की ऑफिशल साइट indiapostgdsonline.gov.in को विजिट करें, होम पेज पर Stage 1. Registration लिंक पर क्लिक करें।

Stage 2. पंजीकरण फार्म पेज ओपन होगा Registration करने के लिए कैंडिडेट व्यक्तिगत, संपर्क डीटेल्स दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें। 

  1. Mobile Number
  2. Email
  3. Applicant’s Name
  4. Father’s Name/ Mother’s Name
  5. Date of Birth
  6. Gender
  7. Community

Stage 3. पंजीकरण कंप्लीट होने के बाद होम पेज पर Stage 2. Apply Online लिंक पर क्लिक करें। 

Stage 4. आवेदक पंजीकरण संख्या एवं अपना राज्य सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक करना है।

Stage 5. ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें।

Stage 6. आवेदक श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

Stage 7. फाइनली एप्लीकेशन फॉर्म की जांच करने के पश्चात सबमिट कर प्रिंट-आउट से कर लेना है। 

Stage 8. आवेदक ऑनलाइन फॉर्म शुल्क स्टेटस चेक करने के लिए Fee Payment ऑप्शन पर क्लिक कर पंजीकरण मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर Fee Status Check कर सकते हैं।

GDS Recruitment 2024 Important Links
Apply Online Registration Apply New
Circle Wise Post Notice Click
Official Notification PDF Download
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको India Post GDS Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Free Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...