Indian Navy Civilian Recruitment इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2024 के 741 पदों पर निकली भर्ती
Indian Navy Civilian Recruitment

Indian Navy Civilian Recruitment भारतीय नौसेना ने Indian Navy Civilian Entrance Test 2024 के तहत Naval Civilian Staff की भर्ती यानी चार्जमैन, फायरमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ, फायर इंजन ड्राइवर, ट्रेड्समैन मेट, वैज्ञानिक सहायक एवं कुक समेत 741 रिक्त पदों पर 10वीं पास के साथ ITI या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री वाले 18 से 30 वर्ष के महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से Indian Navy Civilian Online Form के लिए Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट पर इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

भारतीय नौसेना द्वारा Indian Navy Civilian Recruitment 2024 के 741 पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल 20 जुलाई 2024 से शुरू होगा और आवेदन की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। 

Indian Navy Civilian Recruitment 2024 Details

S.NoName of PostVacancies
1Draftsman (Construction)02
2Scientific Assistant04
3Cook09
4MTS (Ministerial)16
5Pest Control Worker18
6Chargeman29
7Fire Engine Driver58
8Tradesman Mate161
9Fireman444
Total741

Indian Navy Civilian Recruitment 2024 Eligibility

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भौतिकी या रसायन विज्ञान या गणित के साथ विज्ञान स्नातक की डिग्री। 
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से रासायनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। 
  • भौतिकी या रसायन विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स या समुद्र विज्ञान में B.Sc डिग्री के साथ दो साल का अनुभव। 
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) या समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राफ्ट्समैनशिप में दो वर्ष का प्रमाणपत्र या तीन वर्ष की प्रशिक्षुता। 
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • मान्यता प्राप्त अथॉरिटी से भारी मोटर वाहन लाइसेंस होना चाहिए। 

Indian Navy Civilian Recruitment 2024 Age Limit

Name of PostAge Limit
Draftsman (Construction)18 to 25 years
Scientific Assistant30 years
Cook18 to 25 years
MTS (Ministerial)18 to 25 years
Pest Control Worker18 to 25 years
Chargeman18 to 25 years
Fire Engine Driver18 to 27 years
Tradesman Mate18 to 25 years
Fireman18 to 27 years

Indian Navy Recruitment 2024 Application Fee

भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2024 के 700 से अधिक पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को 295 रुपए ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं महिला कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट है। 

  • General, OBC, EWS: Rs. 295/-
  • SC, ST, Women: Free

Indian Navy Civilian Salary

Name of PostSalary
Draftsman (Construction)Rs. 25,500 – 81,100/-
Scientific AssistantRs. 35,400 – 1,12,400/-
CookRs. 19,900 – 63,200/-
MTS (Ministerial)Rs. 18,000 – 56,900/-
Pest Control WorkerRs. 18,000 – 56,900/-
ChargemanRs. 35,400 – 1,12,400/-
Fire Engine DriverRs. 21,700 – 69,100/-
Tradesman MateRs. 18,000 – 56,900/-
FiremanRs. 19,900 – 63,200/-

Indian Navy Civilian Recruitment Selection Process

  1. Computer Based Test
  2. Physical Test
  3. Document Verification
  4. Merit List

Syllabus for Examination

SubjectMarksDuration
General Intelligence2590 Minutes
General Awareness25
Quantitative Aptitude25
English Language25
Total100

How to Apply Online Indian Navy Civilian Recruitment 2024

  • सर्वप्रथम भारतीय नौसेना की विभागीय वेबसाइट को विजिट करें। 
  • होम पेज पर Join Navy >> Ways to join >> Civilians >> INCET-01/2024 लिंक पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ₹295/- फीस का भुगतान करें। 
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट डाउनलोड कर ले। 
Indian Navy Civilian Recruitment Important Links
Apply Online 20 July Active Link
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow
Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...