Job Vacancy राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS) ने फील्ड ऑफिसर के 100 पोस्ट, 12वीं पास सीधी भर्ती
Job Vacancy

Job Vacancy श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय कैरियर सेवा के अंतर्गत Muthoot Microfin Ltd. में फील्ड ऑफिसर (Field Officer) के 100 पोस्ट पर 12वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए National Career Service Portal की आधिकारिक वेबसाइट ncs.gov.in पर दिनांक 15 जनवरी 2025 को Free Job Alert नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। 18 से 35 वर्ष के 12वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट Field Officer Jobs सर्च कर रहे, कैंडिडेट को Muthoot कंपनी में फील्ड ऑफिसर के 100 पोस्ट पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है, इस वैकेंसी के लिए इच्छुक कैंडिडेट NCS की वेबसाइट को विजिट कर अंतिम तिथि 18 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

Job Vacancy 2025 Overview

Company NameMuthoot Microfin Limited
Post NameField Officer
Functional RoleSales Executive
Number of Openings100
Job Location(Thrissur, Ernakulam) Kerala
Nature of JobFull Time
Monthly Salary₹22,000 to 25,000/-
Minimum Qualification12th Pass
Age Limit18 to 35 years
Key SkillsMicrofinance

शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं आयु सीमा

किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा फील्ड सेल्स या माइक्रोफाइनेंस में न्यूनतम 0 से 3 वर्ष का अनुभव या फ्रेशर्स कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं, कैंडिडेट के पास टू व्हीलर का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

इच्छुक महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 15 जनवरी 2025 को 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात कैंडिडेट का जन्म 15 जनवरी 1990 एवं 15 जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए।

How to Apply for Job Vacancy 2025

Field Officer Jobs के 100 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष के 12वीं पास फ्रेशर कैंडिडेट राष्ट्रीय कैरियर सेवा की विभागीय वेबसाइट www.ncs.gov.in पर विजिट करने के पश्चात Job Seeker टैब पर क्लिक करने के बाद Field Officer Job का चयन करने के बाद कैंडिडेट को Apply लिंक पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने Register पेज ओपन होगा। कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, पैन कार्ड या मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज कर Check बटन पर क्लिक करें। जॉब वैकेंसी ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। 

  • कैंडिडेट सर्वप्रथम National Career Service की विभागीय वेबसाइट www.ncs.gov.in पर जाए। 
  • NCS वेबसाइट के होमपेज पर Register लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए Job Seeker को चयन करें। 
  • पैन कार्ड या मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज कर Check बटन पर क्लिक करें। 
    • PAN Card 
    • Mobile Number 
    • Date of Birth
  • पंजीकरण कंप्लीट होने के पश्चात Job Seeker टैब पर क्लिक करें। 
  • अब कैंडिडेट Field Officer का चयन कर Apply लिंक पर क्लिक करें।  
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दे। 
Field Officer Jobs Important Link
Apply OnlineClick
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow
Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...