JSSC Field Worker Recruitment 2024 झारखंड स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्रीय कार्यकर्ता के 510 पदों पर 10वीं पास के लिए निकली भर्ती
JSSC Field Worker Recruitment 2024

JSSC Field Worker Recruitment 2024 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड में क्षेत्रीय कार्यकर्ता यानी (Field Worker) के कुल 510 रिक्त पदों पर 10वीं पास कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए दिनांक 6 जून 2024 को Jharkhand Staff Selection Commission की ऑफिशल वेबसाइट https://jssc.nic.in पर झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा-2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

झारखंड राज्य के 10वीं पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट झारखंड स्वास्थ्य विभाग में Jharkhand Govt Jobs की तलाश कर रहे कैंडिडेट को क्षेत्रीय कार्यकर्ता के 500 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। JSSC क्षेत्रीय कार्यकर्ता भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01 अगस्त 2024 से दिनांक 31 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किए जाते हैं।

JSSC Field Worker Recruitment 2024 Overview

OrganizationJharkhand Staff Selection Commission
Post NameField Worker
Total Posts510
Advt. No.JFWCE-2024
Apply Date01 August 2024
Last Date Apply31 August 2024
Salary Per MonthRs. 18,000/- to 56,900/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessWritten Exam, Merit List
Official Websitehttps://jssc.nic.in/

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। 

आयु सीमा एवं छूट

  • न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष
  • उम्र सीमा की कट-ऑफ तिथि 1 अगस्त 2024 है। 
CategoryUpper Age Limit
Unreserved / EWS35 years
EBC / BC37 years
Unreserved (Female)38 years
SC/ST (Male & Female)40 years

JSSC क्षेत्रीय कार्यकर्ता भर्ती 2024 परीक्षा शुल्क

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के लिए परीक्षा शुल्क ₹100 है। झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट के लिए परीक्षा शुल्क ₹50 है।  बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। 

परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए Submit To Proceed Payment Click करें। एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें Term & Condition को टिक (1) कर Proceed बटन दबाकर आगे बढ़ें। इसके बाद Select Payment category के सामने JFWCE-2024 Select करें तथा अपना Registration Number डालकर अपना परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

JSSC Field Worker Recruitment 2024 Salary

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड में क्षेत्रीय कार्यकर्ता के 510 पदों पर चयनित कैंडिडेट को पे मेट्रिक लेवल 1 के अनुसार प्रति महीना 18000 रुपए से लेकर 56900 रुपए वेतन दिया जाएगा। 

JSSC फील्ड वर्कर भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी। प्रत्येक पत्र के परीक्षा की अवधि 2 घंटा की होगी। 

  • पत्र-1 (भाषा ज्ञान) कुल प्रश्न-120, परीक्षा अवधि 2 घंटा
  1. हिन्दी भाषा ज्ञान 80 प्रश्न
  2. अंग्रेजी भाषा ज्ञान 40 प्रश्न
  • पत्र-2 (क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा ज्ञान)

हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दु / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा) / हो / खड़िया / कुडुख (उराँव) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर कैंडिडेट दे सकेंगे। इस परीक्षा में संबंधित भाषा के 100 बहुविकल्पीय उत्तर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।
नोट – पत्र-02 में 30 प्रतिशत न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

  • पत्र-3 सामान्य ज्ञान, कुल प्रश्न-120, परीक्षा अवधि- 2 घंटा
  • सामान्य अध्ययन 40 प्रश्न
  • झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान 50 प्रश्न
  • सामान्य गणित 10 प्रश्न
  • सामान्य विज्ञान 20 प्रश्न
How to Apply Online JSSC Field Worker Recruitment 2024
  • आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर जाएँ एवं Application Forms (Apply) टैब क्लिक करने के बाद JFWCE-2024 को Click करें तत्पश्चातः अपना पंजीकरण (Registration) करें।
  • पंजीकरण करने के लिए JFWCE-2024 Apply Now लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज ओपन होगा वहां पर New Registration टैब पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके Mobile No. एवं E-mail ID पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को नोटकर सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में Login करने के लिए इन दोनों की आवश्यकता होगी।
  • पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होते ही पुनः Login कर अपने बारे में विस्तृत सूचना अंकित करें। आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को Save and Continue बटन पर क्लिक कर सेव करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. सिग्नेचर
  3. 10वीं का प्रमाण पत्र 
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  6. आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र
  • कैंडिडेट Submit To Proceed Payment बटन पर क्लिक कर श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क भुगतान करें। 
  • फाइनली आवेदन पत्र को सबमिट कर प्रिंट आउट सेव कर लेना है। 
JSSC Field Worker Recruitment 2024 Important Link
Apply Online Click
Notification Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से JSSC फील्ड वर्कर भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको JSSC Recruitment 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Jharkhand Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...