LHMC Recruitment 2025 लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के 273 पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती
LHMC Recruitment 2025

LHMC Recruitment 2025 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) के 273 पोस्ट पर इच्छुक कैंडिडेट से आवेदन पत्र हेतु दिनांक 7 मार्च 2025 को Lady Hardinge Medical College की आधिकारिक वेबसाइट lhmc-hosp.gov.in पर Govt Jobs in Delhi विज्ञापन आमंत्रित किया है।

इस Government Job विज्ञापन के मुताबिक PG डिग्री (MD/MS/MDS/DNB) के साथ MBBS/ BDS उत्तीर्ण कैंडिडेट आवेदन पत्र पोस्ट ऑफिस यानी ऑफलाइन माध्यम से अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 शाम 5:00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं, सीनियर रेजिडेंट के 273 पोस्ट पर सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा लिखित परीक्षा 28 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा का रिजल्ट 29 मार्च को जारी कर दिया जाएगा जबकि इंटरव्यू 3, 4, 7 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा, सीनियर रेजिडेंट पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को प्रति माह Pay Matrix Level 11 के अनुसार Rs. 67,700/- से लेकर Rs. 2,08,700/- सैलरी दी जाएगी।

LHMC Recruitment 2025 Overview

OrganizationLady Hardinge Medical College
Post NameSenior Resident
Total Posts273
Last Date Apply20 March 2025 at 5:00 pm
Salary Per MonthRs. 67,700 to 2,08,700/-
Mode of ApplyOffline
Selection ProcessWritten Exam & Interview
Official Websitehttps://lhmc-hosp.gov.in

LHMC Recruitment 2025 Qualification

जिन कैंडिडेट ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) या भारतीय दंत परिषद (DCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विशेषता में PG डिग्री (MD/MS/MDS/DNB) के साथ MBBS/ BDS उत्तीर्ण किया है एवं दिल्ली मेडिकल काउंसिल या दिल्ली डेंटल काउंसिल के साथ पंजीकृत है या पंजीकरण के लिए आवेदन किया है, वे सीनियर रेजिडेंट पोस्ट पर आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

LHMC Recruitment 2025 Age Limit

LHMC भर्ती 2025 के सीनियर रेजिडेंट पोस्ट पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि ऊपरी आयु में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट को 5 वर्ष एवं ओबीसी कैंडिडेट को 3 वर्ष की छूट है जबकि विकलांग कैंडिडेट को ऊपरी आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र LHMC Recruitment विज्ञापन में किया गया है।

LHMC Recruitment 2025 Mode of Selection

सीनियर रेजिडेंट के 273 पोस्ट पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले कैंडिडेट का चयन Screening Examination यानी लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं मूल्यांकन में प्राप्त संयुक्त योग्यता अंकों के आधार पर किया जाएगा यदि योग्यता स्कोर में समानता है तो जन्मतिथि के आधार पर रैंक तय की जाएगी, आयु में वरिष्ठता वाले कैंडिडेट को उच्च रैंक दी जाएगी।

  • Written Test
  • Interview

Important Dates

Admit Card Released25.03.2025
Date of Written Exam28.03.2025
Result Announced29.03.2025
Date of Assessment/Interview3, 4, 7 April 2025
Required Documents (Self Attested)
  1. Class 10th Certificate for Age Proof.
  2. Mark sheet of MBBS/BDS (for all years)
  3. Internship Completion Certificate
  4. MBBS/BDS Degree
  5. MD/MS/DNB/MDS Provisional Pass Certificate
  6. DMC/DDC Registration Certificate for PG
  7. Caste/Disability/EWS certificate
  8. Experience Certificate (as Senior Resident), if any
How to Apply LHMC Recruitment 2025

इच्छुक कैंडिडेट LHMC भर्ती 2025 के Senior Residents पोस्ट पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए सर्वप्रथम Lady Harding Medical College की ऑफिशल वेबसाइट lhmc-hosp.gov.in को विजिट करने के पश्चात वेबसाइट के होम पेज पर News & Highlights टैब पर क्लिक करने के पश्चात Recruitment of Senior Resident लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक करने के बाद Application Form का प्रिंट-आउट निकलवा लेना है।

आवेदन पत्र में पूछी गई सभी डिटेल्स के निर्देश ध्यान पूर्वक सही से दर्ज करने के पश्चात आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो अटैच एवं सिग्नेचर करने के बाद जरूरी दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अटैच कर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऑफिशियल पत्ते Director, LHMC, Shaheed Bhagat Singh Marg, New Delhi-110001 पर 20 मार्च शाम 5:00 बजे तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर देना है।

Notification & Application FormClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...