Peon Vacancy 2024 राष्ट्रीय कैरियर सेवा में चपरासी के 50 पदों पर 10वीं पास के लिए वैकेंसी
Peon Vacancy 2024

Peon Vacancy 2024 श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय कैरियर सेवा ने MEP Infrastructure Developers Ltd. में चपरासी (Peon) के लिए 10 पद और टोल हेल्पर (Toll Helper) के लिए 40 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए National Career Service की आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in पर 16 मई 2024 को चपरासी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। राष्ट्रीय कैरियर सेवा में चपरासी के पदों पर Govt Job की खोज कर रहे 10th Pass कैंडिडेट के लिए बेस्ट अपॉर्चुनिटी है।

Peon Recruitment 2024 के लिए केवल 10वीं पास पुरुष कैंडिडेट की ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। 18 वर्ष से 35 वर्ष के 10वीं पास फ्रेशर कैंडिडेट राष्ट्रीय कैरियर सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 जुलाई 2024 तक Peon Recruitment Online Form अप्लाई कर सकते हैं। 

Peon Vacancy 2024 Overview

Peon Jobs
Company NameMEP Infrastructure Developers Ltd.
Post NamePeon, Toll Helper
Functional RoleToll Helper
Number of Openings50
Job LocationMumbai
Nature of JobFull Time
Monthly SalaryNot Specified
Minimum Qualification10th Pass
Age Limit18 to 35 years
Key SkillsPeon, Helper, SSC, Toll, Toll Helper

Peon Vacancy 2024 Qualification & Eligibility

  • किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। 
  • चपरासी, हेल्पर, टोल, टोल हेल्पर कार्य का मुख्य कौशल होना चाहिए। 

Peon Vacancy 2024 Age Limit

  • कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट की अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आयु की कट ऑफ डेट 31 जुलाई 2024 है। 

How to Apply for Peon Recruitment 2024

चपरासी भर्ती 2024 के 50 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष के 10वीं पास फ्रेशर कैंडिडेट राष्ट्रीय कैरियर सेवा की विभागीय वेबसाइट www.ncs.gov.in पर विजिट करने के पश्चात Job Seeker टैब पर क्लिक करने के बाद Peon Toll Helper जॉब चयन करने के बाद कैंडिडेट को Apply लिंक पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने Register पेज ओपन होगा। कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, पैन कार्ड या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Check बटन पर क्लिक करें। चपरासी वैकेंसी ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। 

  • कैंडिडेट सर्वप्रथम National Career Service की विभागीय वेबसाइट www.ncs.gov.in पर जाए। 
  • NCS वेबसाइट के होमपेज पर Register लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए Job Seeker को चयन करें। 
  • पैन कार्ड या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Check बटन पर क्लिक करें। 
    • PAN Card 
    • Mobile Number 
    • Date of Birth
  • पंजीकरण कंप्लीट होने के पश्चात Job Seeker टैब पर क्लिक करें। 
  • अब कैंडिडेट Peon Toll Helper का चयन कर Apply लिंक पर क्लिक करें।  
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दे। 
Peon Vacancy Important Link
Apply Online Click
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से चपरासी भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Peon Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Govt Job अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...