PNB Apprentice Recruitment 2024 पंजाब नेशनल बैंक में अप्रेंटिस के 2700 पदों पर निकली वैकेंसी
PNB Apprentice Recruitment 2024

PNB Apprentice Recruitment 2024 पंजाब नेशनल बैंक ने भारत के सभी राज्यों में अप्रेंटिस (Apprentice) के 2700 पोस्ट पर 20 से 28 वर्ष के ग्रेजुएट पास कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए दिनांक 29 जून 2024 को Punjab National Bank की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती 2024 विज्ञापन आमंत्रित किया है। PNB Recruitment 2024 के लिए भारत के सभी ग्रेजुएट महिला एवं पुरुष कैंडिडेट PNB Bank की वेबसाइट को विजिट कर दिनांक 30 जून 2024 से 14 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 

PNB Apprentice State Wise Vacancy Details

State/UTTotal Seats
Andaman and Nicobar Islands02
Andhra Pradesh27
Arunachal Pradesh04
Assam27
Bihar79
Chandigarh19
Chhattisgarh51
Dadra and Nagar Haveli02
Daman and Diu04
Delhi178
Goa04
Gujarat117
Haryana226
Himachal Pradesh83
Jammu and Kashmir26
Jharkhand19
Karnataka32
Kerala22
Ladakh02
Madhya Pradesh133
Maharashtra145
Manipur06
Meghalaya02
Mizoram02
Nagaland02
Odisha71
Pondicherry02
Punjab251
Rajasthan206
Sikkim04
Tamil Nadu60
Telangana34
Tripura13
Uttar Pradesh561
Uttarakhand48
West Bengal236
Total2700

PNB Apprentice Recruitment 2024 Notification Out

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 29 जून 2024 को जारी Latest Govt Job नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के 2700 पोस्ट पर भर्तियां की जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा PNB Apprentice Online Form के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 30 जून 2024 से 14 जुलाई 2024 तक जारी रहेगा। अप्रेंटिस पोस्ट पर चयन हेतु ऑनलाइन लिखित परीक्षा 28 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए केवल 20 वर्ष से 28 वर्ष के ग्रेजुएट पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

OrganizationPunjab National Bank
Post NameApprentice
Total Seats2700
Apply Date30.06.2024
Last Date Apply14.07.2024
Online Exam Date28.07.2024
Stipend Per MonthRs. 10,000/- to 15,000/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessOnline Exam
Official Websitewww.pnbindia.in

पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती 2024 योग्यता

  • भारत के किसी भी सरकारी AICTE/ UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
  • किसी भी विशेष राज्य क्षेत्र की प्रशिक्षण सीट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को उस राज्य क्षेत्र की स्थानीय भाषा में कुशल (पढ़ना, बोलना, लिखना और समझना) होना चाहिए। 

PNB Apprentice Recruitment 2024 Age Limit

पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के 2700 सीट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा दिनांक 30 जून 2024 के अनुसार 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष से अधिक ना हो अर्थात कैंडिडेट का जन्म 30 जून 1996 से पहले और 30 जून 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। ऊपरी आयु में OBC/SC/ST/PwBD आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को 3 वर्ष, 5 वर्ष, 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

  1. न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष होनी चाहिए। 
  2. अधिकतम आयु सीमा 28 वर्षसे अधिक ना हो। 

पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

कैंडिडेट आवेदन/परीक्षा  शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से 30.06.2024 से 14.07.2024 तक कर सकते हैं। तथा भुगतान का कोई अन्य तरीका स्वीकार्य नहीं है।

CategoryApplication Fee
PwBDRs.472/-
Female/ SC/ STRs.708/-
GEN/OBCRs.944/-

Stipend/Benefits

Branch CategoryStipend (in Rs.)
Rural/ Semi-Urban10,000
Urban12,000
Metro15,000

PNB Apprentice Recruitment 2024 Selection Process

  • अपरेंटिस पोस्ट पर चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। 
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा 28 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। 
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा में मल्टीप्ल चॉइस के 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे। 
  • प्रत्येक क्वेश्चन 1 अंक का होगा यानी कुल 100 अंकों की एग्जाम आयोजित होगी। 
  • ऑनलाइन परीक्षा हिंदी/अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी।
  • ऑनलाइन परीक्षा की अवधि 60 मिनट रहेगी। 
  1. Online Written Examination
  2. Medical Examination
  3. Final Selection 
Name of testMarksDuration
General/ Financial Awareness2560
Minutes
General English25
Quantitative & Reasoning Aptitude25
Computer Knowledge25
Total100

How to Apply Online PNB Apprentice Recruitment 2024

  • कैंडिडेट सबसे पहले Punjab National Bank की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें। 
  • PNB Bank वेबसाइट के होमपेज पर Recruitments / Careers टैब पर क्लिक करें। 
  • Apprentice Apply Online लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने bfsissc.com वेबसाइट ओपन होगी। 
  • bfsissc.com वेबसाइट के होम पेज पर Career Opportunities टेप पर क्लिक करने के पश्चात PNB Apprenticeship लिंक पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने PNB Apprenticeship Program FY 2024-25 पेज ओपन होगा, यहां पर Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण सही से दर्ज करें। 
  1. Aadhaar card
  2. Valid Personal Email ID
  3. Mobile Number
  4. Passport Size Photograph
  5. Qualifying Degree / Provisional Certificate
  • फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म Submit बटन पर क्लिक कर सबमिट कर देना है। 

PNB Recruitment 2024 Important Link

Apply Online Click
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको PNB Recruitment की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Latest Govt Job अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...