Rajasthan Vacancy 2025 राजस्थान में संविदा CHO, Nurse, DEO के 13398 पदों पर निकली भर्ती
Rajasthan Vacancy 2025

Rajasthan Vacancy 2025 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान एवं राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी में संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 21 से 40 वर्ष के योग्य महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन पत्र हेतु 28 जनवरी 2025 को Rajasthan Staff Selection Board की ऑफिशल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर Rajasthan Govt Jobs विज्ञापन आमंत्रित किया है।

एक ऐसी Govt Jobs in Rajasthan जो आपको न्यूनतम ₹10,400 से लेकर अधिकतम ₹22,150 तक प्रतिमाह सैलरी देने वाली है, ये गवर्नमेंट जॉब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान एवं राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी की ओर से है। बेसिकली राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान राज्य में संविदा के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO), नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, नर्स ग्रेड-2 एवं अन्य पदों के समेत कुल 13398 पदों पर महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए RSSB की ऑफिशल वेबसाइट पर राजस्थान वैकेंसी 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Rajasthan Vacancy 2025 Details

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संविदा पद
Post NameContractual PostsSalary
Community Health Officier (CHO)2634₹18,900/-
Nurse1941₹18,900/-
Block Programme Officer53₹16,900/-
Data Entry Operator177₹13,150/-
Program Asst. / Jr. Program Asst.146₹10,400/-
Accounts Assistant272₹16,900/-
Pharma Assistant499₹16,900/-
Sector Health Supervisor565₹11,200/-
Social Worker72₹16,900/-
Hospital Administrator44₹16,900/-
Medical Lab Technician414₹13,150/-
Compounder Ayurved261₹16,900/-
Public Health Care Nurse102₹18,900/-
Rehabilitation Worker633₹13,150/-
Nursing Trainer56₹22,150/-
Audiologist42₹18,900/-
Psychiatric Care Nurse49₹18,900/-
Physiotherapist Assistant58₹18,900/-
Senior Counsellor40₹16,900/-
Bio Medical Engineer35₹16,900/-
Female Health Worker159₹13,150/-
Nursing Incharge04₹18,900/-
  • राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी के संविदा पद
Post NameContractual PostsSalary
Nurse Grade-II4466₹18,900/-
Lab Technician321₹13,150/-
Medical Social Worker60₹16,900/-
Nursing Tutor240₹22,150/-
Audiologist/Speech Therapist28₹18,900/-
Bio Medical Engineer13₹16,900/-
Physiotherapist14₹18,900/-

Rajasthan Vacancy 2025 Notification Out

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 28 जनवरी 2025 को Rajasthan Govt Jobs अधिसूचना के मुताबिक CHO, Nurse, Data Entry Operator संविदा के अन्य पदों के समेत कुल 13398 पदों पर भर्तियां की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 13000 से अधिक रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) / टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT) / ऑफलाइन (OMR) आधारित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगी। चयनित कैंडिडेट को विभाग द्वारा पोस्ट के अनुसार ₹10,400 से लेकर ₹22,150 मासिक वेतन दिया जाएगा, राजस्थान संविदा भर्ती 2025 के लिए योग्य कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन पत्र राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in को विजिट कर दिनांक 18 फरवरी 2025 से अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 तक सबमिट कर सकते हैं।

Rajasthan Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

राजस्थान संविदा भर्ती 2025 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य में B.Sc. की डिग्री या GNM में डिप्लोमा या पोस्ट वाइज PG डिप्लोमा, मास्टर डिग्री, PG डिग्री, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, फार्मेसी में डिग्री डिप्लोमा या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा योग्यता रखता हो हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र Govt Jobs in Rajasthan नोटिफिकेशन में किया गया है, योग्यता से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

राजस्थान वैकेंसी 2025 के संविदा पदों पर आवेदन करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2026 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक प्राप्त नहीं किया हो अर्थात कैंडिडेट की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर करी जाएगी।

Rajasthan Vacancy 2025 Application Fee

  • सामान्य/ पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग कैंडिडेट ₹600/-
  • आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट ₹400/-
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ दिव्यांग कैंडिडेट ₹400/-

Rajasthan Vacancy 2025 Selection Process

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा संविदा के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती हेतु परीक्षा की संभावित दिनांक 02.06.2025 से दिनांक 13.06.2025 तक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) / टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT) / ऑफलाइन (OMR) आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है।

  1. प्रश्न पत्र में मल्टीपल चॉइस के प्रश्न होंगे व सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
  2. परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट यानी 150 मिनट का होगा।
  3. प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या 150 रहेगी।
  4. प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का होगा।
  5. गलत जवाब दिए जाने पर नकारात्मक अंक -1 काटा जाएगा।
How to Apply Online Rajasthan Vacancy 2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को Rajasthan Staff Selection Board के ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर Recruitment Advertisement पर उपलब्ध Apply Online link को Click करें।
  • इसके पश्चात SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।
  • इसके बाद कैंडिडेट Apply Now पर क्लिक करेगा।
  • यदि कैंडिडेट द्वारा OTR (One Time Registration) का पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है, तो कैंडिडेट को सर्वप्रथम OTR टैब पर अपनी UR, एवं Reserved Category, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • फाइनली कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क एवं योग्यता से जुड़ी सभी डिटेल्स और दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात पासवर्ड साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है।
Rajasthan Vacancy Important Links
Apply Online18 Feb Active Link
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow
Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...