SBI SCO Recruitment 2024 SBI बैंक में Specialist Cadre Officer के 1040 पदों पर निकली सीधी भर्ती
SBI SCO Recruitment 2024

SBI SCO Recruitment 2024 भारतीय स्टेट बैंक में Specialist Cadre Officer के 1040 पोस्ट पर भर्ती हेतु योग्य महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए SBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर दिनांक 19 जुलाई 2024 को SBI SCO Notification 2024 आमंत्रित किया है। State Bank of India में SBI Jobs की तलाश कर रहे बेरोजगार कैंडिडेट को SCO के 1000 से अधिक पोस्ट पर सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है।

इस वैकेंसी में बैंक द्वारा सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को सालाना 20 लाख रुपए से लेकर 66 लाख रुपए सैलरी दी जाएगी। SBI SCO भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया दिनांक 19 जुलाई 2024 से अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। 

SBI SCO Recruitment 2024 Details

Name of PostVacanciesPlace of Posting
Central Research Team04Mumbai
Project Development Manager03
Relationship Manager273Circles
VP Wealth643
Relationship Manager -Team Lead32
Regional Head06
Investment Specialist30
Investment Officer49

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री (MBA) / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग मैनेजमेंट (PGDBM) या चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA/CFA) या एम.टेक./बी.ई./बी.टेक या ग्रेजुएट/पोस्ट-ग्रेजुएट योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष से लेकर 8 वर्ष का एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है। हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र SBI Jobs नोटिफिकेशन में किया गया है। SBI SCO Notification 2024 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट नीचे दिए गए नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर विज्ञापन का अवकलन कर सकते हैं। 

SBI SCO Recruitment 2024 Age Limit

State Bank of India में Specialist Cadre Officer पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट की आयु पोस्ट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। लेकिन न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक ना हो। आयु की कट ऑफ तिथि यानी आयु की गणना 01 अप्रैल 2024 के आधार पर करी जाएगी। पोस्ट के अनुसार आयु सीमा नीचे तालिका में चेक कर सकते हैं। 

Name of PostAge Limit
MinMax
Central Research Team2545
Project Development Manager2540
Relationship Manager2335
VP Wealth2642
Relationship Manager -Team Lead2842
Regional Head3550
Investment Specialist2842
Investment Officer2840

SBI SCO Recruitment 2024 Fee

SBI बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 1000 से अधिक पदों पर SBI SCO Online Form अप्लाई करने के लिए सामान्य/ EWS कैंडिडेट को ₹750/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ये आवेदन शुल्क गैर-वापसी रहने वाला है। जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ ओबीसी/ बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से करना होगा। भुगतान Debit Card/ Credit Card/ Internet Banking आदि का उपयोग करके स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान करते समय कैंडिडेट को ट्रांजैक्शन चार्ज शुल्क का भुगतान अलग से करना होगा। 

  • General/ EWS – ₹750/- fee
  • SC/ ST/ OBC/ PwBD – No fee

SBI Specialist Cadre Officer Salary

Name of PostCTC Upper Range
Central Research Team (Product Lead)61 lakhs Annually
Central Research Team (Support)20.50 lakhs Annually
Project Development Manager30 lakhs Annually
Relationship Manager30 lakhs Annually
VP Wealth45 lakhs Annually
Relationship Manager -Team Lead52 lakhs Annually
Regional Head66 lakhs Annually
Investment Specialist44 lakhs Annually
Investment Officer26.50 lakhs Annually

SBI Specialist Cadre Officer Selection Process

  1. Shortlisting 
  2. Interview
How to Fill Online Form SBI SCO Recruitment 2024
  • सबसे पहले कैंडिडेट State Bank of India की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in को विजिट करें। 
  • SBI बैंक वेबसाइट होम पेज पर Careers टैब पर क्लिक करें। 
  • SBI Career पेज पर Join SBI टैब पर क्लिक करने के पश्चात Current Openings लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट SCO Apply Online लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए New Registration लिंक पर क्लिक करें या पहले से ही पंजीकरण कर लिया है तो Login टैब पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में Basic Info,  संपर्क, योग्यता दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करना है। 
  1. Candidate’s Name
  2. Mother’s Full Name
  3. Mobile Number
  4. Email ID
  • ऑनलाइन फॉर्म में जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  1. Recent Photograph
  2. Signature
  3. Brief Resume 
  4. ID Proof 
  5. Proof of Date of Birth
  6. PwBD Certification
  7. Educational Certificates
  8. Experience Certificates 
  • ऑनलाइन फॉर्म का Preview कर Payment ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • कैंडिडेट वर्ग के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से ₹750/- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • फाइनल SBI SCO online form सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है। 

SBI Recruitment Important Link

Apply Online Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से एसबीआई भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको SBI SCO Recruitmentकी जानकारी जरूर पसंद आई होगी। ऐसे ही Free Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...