SER Railway Recruitment 2024 साउथ ईस्टर्न रेलवे में सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर के 1202 पोस्ट पर निकली भर्ती
SER Railway Recruitment 2024

SER Railway Recruitment 2024 रेलवे भर्ती सेल के द्वारा साउथ ईस्टर्न रेलवे में सहायक लोको पायलट के 827 पोस्ट एवं ट्रेन मैनेजर के 375 रिक्त पोस्ट पर महिला एवं पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए South Eastern Railway की आधिकारिक वेबसाइट https://rrcser.co.in पर Loco Pilot Vacancy 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। South Eastern Railway में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे, बेरोजगार युवाओं को Assistant Loco Pilot एवं Train Manager के 1202 पोस्ट पर Govt Job पाने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक कैंडिडेट लोको पायलट वैकेंसी के लिए 12 जून 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

Post NameVacancy
Assistant Loco Pilot827
Train Manager (Goods Guard)375
Total1202

Loco Pilot Vacancy 2024 Notification Out

रेलवे भर्ती सेल द्वारा साउथ ईस्टर्न रेलवे में सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर के 1200 से अधिक पोस्ट पर Railway Recruitment Board द्वारा चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी CBT, दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षा के आधार पर कर जाएगा। Assistant Loco Pilot के 827 पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को प्रति महीना वेतन ₹5,200 से लेकर ₹20,200 प्लस ग्रेड पे ₹1,900 दिया जाएगा। जबकि Train Manager (Goods Guard) के 375 पोस्ट पर चयनित कैंडिडेट को प्रति महीना वेतन ₹5,200 से लेकर ₹20,200 प्लस ग्रेड पे ₹2,800 दिया जाएगा। 

OrganizationSouth Eastern Railway
Post NameALP, Train Manager
Total Posts1202
Advt. No.SER/P-HQ/RRC/GDCE/2024
Apply Date13 May 2024
Last Date Apply12 June 2024
Salary Per MonthRs. 5200/- to 20200/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessComputer Based Test
Official Websitehttps://rrcser.co.in

SER Railway Recruitment 2024 Qualification

Assistant Loco Pilot ⟫ Loco Pilot Vacancy 2024 के 827 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं की पास आउट मार्कशीट के साथ संबंधित क्षेत्र में ITI का प्रमाण पत्र होना चाहिए। या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। 

Train Manager ⟫ भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 

SER Railway Recruitment 2024 Age Limit

सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर के 1200 से अधिक पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष से अधिक ना हो। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु में 3 वर्ष से 5 वर्ष की छूट दी गई है। 

Age GroupUpper Date of Birth
UROBCSC/ST
18 to 4218 to 4518 to 47
02,07.198202.07.197902.07.1977

Loco Pilot Vacancy 2024 Selection Process

  1. Computer Based Test
  2. Document Verification
  3. Medical Examination

Mode of Application

  • सबसे पहले कैंडिडेट South Eastern Railway की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें। 
  • न्यू पेज ओपन होगा वहां पर Online Application Form लिंक पर क्लिक करें। 
  • पंजीकरण करने के लिए सभी निर्देश पढ़ने के पश्चात Apply Now लिंक पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  1. Employee Details
  2. Candidate’s Name
  3. Father’s & Mother’s Name
  4. Date of Birth
  5. Gender
  6. Community
  7. Religion
  8. Aadhar Number
  9. Valid E-Mail ID
  10. Mobile Number
  11. Address for Communication
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है। 

Loco Pilot Vacancy Important Link

Apply Online Click
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से रेलवे लोको पायलट भर्ती के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Loco Pilot Vacancy 2024 की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट Govt Job अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...