SSC Recruitment 2024 कर्मचारी चयन आयोग ने ट्रांसलेटर के 312 पदों पर निकाली भर्ती
SSC Recruitment 2024

SSC Recruitment 2024 एक ऐसी SSC Jobs जो आपको मिनिमम ₹35,400 से मैक्सिमम ₹1,42,400 तक प्रतिमाह सैलरी देने वाली है। ये Govt Job अपॉर्चुनिटी हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री वाले महिला एवं पुरुष कैंडिडेट के लिए है। बेसिकली कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत भारत के विभिन्न सरकारी विभागों में जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर (JTO), जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर के समेत 312 पोस्ट पर योग्य कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन के लिए 2 अगस्त 2024 को Staff Selection Commission की वेबसाइट पर SSC JHT Notification 2024 रिलीज कर दिया है।

इस SSC JHT Job का बेस्ट पार्ट ये है, कि SSC JHT Vacancy के लिए आयोग द्वारा कैंडिडेट का चयन CBT परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। SSC JHT Exam Date की बात करें तो कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Paper-I) अक्टूबर-नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। 

Post NamePay Scale
Junior Translation Officer (JTO)Rs.35,400- 1,12,400/-
Junior Hindi Translator (JHT)Rs.35,400- 1,12,400/-
Junior Translator (JT)Rs.35,400- 1,12,400/-
Senior Hindi Translator (SHT)Rs.44,900- 1,42,400/-
Senior Translator (ST)Rs.44,900- 1,42,400/-

SSC Recruitment 2024 Notification Out

कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में JTO, JHT, JT, SHT, ST के 312 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए 02 अगस्त 2024 को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर SSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दी है। SSC JHT Recruitment 2024 के लिए इच्छुक कैंडिडेट Staff Selection Commission की वेबसाइट को विजिट कर दिनांक 2 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। 

DepartmentStaff Selection Commission
Name of PostJTO, JHT, JT, SHT, ST
Total Posts312
Apply Date02.08.2024
Last Date Apply25.08.2024
Minimum QualificationMaster’s Degree
Age Limit18 to 30 years
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessComputer Based Test
Schedule of CBE (Paper-I)October-November, 2024

SSC Recruitment 2024 Qualification & Experience

कर्मचारी चयन आयोग के 312 ट्रांसलेटर पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या हिंदी विषय (अनिवार्य) के साथ अंग्रेजी मीडियम में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट के पास हिंदी/अंग्रेजी ट्रांसलेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स एवं पोस्ट अनुसार 2 से 3 साल का अनुभव होना चाहिए। 

SSC Recruitment 2024 Age Limit

1 अगस्त 2024 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष अर्थात जिन कैंडिडेट का जन्म 2 अगस्त 1994 से पहले और 1 अगस्त 2006 के बाद न हुआ हो ऐसे कैंडिडेट आवेदन के लिए पात्र है। ऊपरी आयु में सरकारी नियम अनुसार OBC कैंडिडेट को 3 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट है। हालांकि विकलांग कैंडिडेट को 10 वर्ष की छूट है। 

SSC JHT Recruitment 2024 Application Fee

SSC JHT Online Form अप्लाई करने वाले अनारक्षित कैंडिडेट को ₹100 आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। महिला कैंडिडेट और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PWBD) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों से संबंधित कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC JHT Recruitment 2024 Selection Process

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो पेपरो में आयोजित की जाएगी। Paper-I 200 अंकों का आयोजित किया जाएगा और इसकी अवधि 2 घंटे की रहेगी। जबकि Paper-II 200 अंकों का आयोजित होगा और इसकी अवधि भी 2 घंटे की रहेगी। कैंडिडेट नीचे तालिका में दिए गए एग्जाम सिलेबस के अनुसार CBT परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। 

PapersSubjectMarksDuration
Paper- IGeneral Hindi1002 Hours
General English100
Paper- IITranslation & Essay2002 Hours
  1. Tier – 1
  2. Tier – 2
  3. Document Verification
  4. Medical Exam
How to Apply Online for SSC Recruitment 2024
  • सबसे पहले Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें। 
  • SSC वेबसाइट के होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Combined Hindi Translators Examination, 2024 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थी पहले से रजिस्टर है, तो लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर login करें।
  • या अभ्यर्थी Register Now टैब पर क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थी को One Time Registration करना होगा इसके लिए Continue बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  1. Aadhaar Card Number
  2. Name
  3. Date Of Birth
  4. Father’s Name
  5. Mother’s Name
  6. Candidate’s Mobile Number
  7. Candidate’s Email ID
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर ओटीपी वेरीफाई कर, Save & Next बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म में दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। 
  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आवेदक का सिग्नेचर
  3. आवश्यक दस्तावेज इत्यादि
  • पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर ₹100 आवेदन शुल्क भुगतान करें। 
  • अंत में ऑनलाइन फॉर्म की जांच कर सबमिट करें और ऑनलाइन फॉर्म का पीडीएफ सेव रखें।

SSC JHT Important Links

Apply Click
Official Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से एसएससी भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको SSC JHT Recruitment 2024की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। Free Job Alert के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...