Supervisor Jobs 2025 12वीं पास फ्रेशर्स के लिए टोल सुपरवाइजर के 40 पोस्ट पर निकली सीधी भर्ती
Supervisor Jobs 2025

12वीं पास फ्रेशर्स कैंडिडेट जो Supervisor Jobs सर्च कर रहे 18 वर्ष से अधिक आयु वाले कैंडिडेट को MEP Infrastructure Developers Ltd. में टोल सुपरवाइजर के 40 पोस्ट पर जॉब पाने की ये बेस्ट अपॉर्चुनिटी है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS) ने MEP Infrastructure Developers Ltd. में टोल सुपरवाइजर (Toll Supervisor) के 40 पोस्ट पर सीधी भर्ती हेतु 12th पास फ्रेशर्स पुरुष कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म के लिए National Career Service की ऑफिशल वेबसाइट www.ncs.gov.in पर Supervisor Jobs 2025 विज्ञापन आमंत्रित किया है।

Supervisor Vacancy 2025 Overview

Company NameMEP Infrastructure Developers Ltd.
Post NameToll Supervisor
Functional RoleOperator
Number of Openings40
Job LocationThane, Mumbai Suburban
Nature of JobFull Time
Monthly SalaryNot Specified
Minimum Qualification12th Pass
Age Limit18 years
Gender PreferencesMale
Last Date to Apply28 February 2025
Key SkillsHSC, Toll, Toll Supervisor, Toll Operator

Toll Supervisor Jobs 2025 Qualification & Age Limit

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • टोल, टोल सुपरवाइजर, टोल ऑपरेटर कार्य का मुख्य कौशल होना चाहिए।
  • कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

How to Apply for Supervisor Jobs 2025

टोल सुपरवाइजर जॉब के 40 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 18 वर्ष के 12वीं पास फ्रेशर कैंडिडेट राष्ट्रीय कैरियर सेवा की विभागीय वेबसाइट www.ncs.gov.in पर विजिट करने के पश्चात Job Seeker टैब पर क्लिक करने के बाद Toll Supervisor जॉब चयन करने के बाद कैंडिडेट को Apply लिंक पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने Register पेज ओपन होगा। कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, पैन कार्ड या मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज कर Check बटन पर क्लिक करें। सुपरवाइजर वैकेंसी ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • कैंडिडेट सर्वप्रथम National Career Service की विभागीय वेबसाइट www.ncs.gov.in पर जाए। 
  • NCS वेबसाइट के होमपेज पर Register लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए Job Seeker को चयन करें। 
  • पैन कार्ड या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Check बटन पर क्लिक करें। 
    • PAN Card 
    • Mobile Number 
    • Date of Birth
  • पंजीकरण कंप्लीट होने के पश्चात Job Seeker टैब पर क्लिक करें। 
  • अब कैंडिडेट Toll Supervisor का चयन कर Apply लिंक पर क्लिक करें।  
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दे। 

Download Notification | Apply Now

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...