Supreme Court Vacancy 2024 सुप्रीम कोर्ट में 107 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 67,700 रुपये
Supreme Court Vacancy 2024

Supreme Court Vacancy 2024 भारत का सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में Court Master, Senior Personal Assistant एवं Personal Assistant के समेत 107 पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन के लिए दिनांक 03 दिसंबर 2024 को Supreme Court of India की अधिकृत वेबसाइट www.sci.gov.in पर सुप्रीम कोर्ट वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है, Supreme Court Recruitment के लिए 18 से 45 वर्ष की योग्य युवा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को विजिट कर दिनांक 04 दिसंबर 2024 से लास्ट डेट 25 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

Supreme Court Vacancy 2024 Overview

Post NameVacanciesSalary
Court Master (Shorthand)31Rs. 67,700
Senior Personal Assistant33Rs. 47,600
Personal Assistant43Rs. 44,900

Supreme Court Vacancy 2024 Qualification

Court Master (Shorthand)

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री।
  • शॉर्टहैंड अंग्रेजी में दक्षता 120 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
  • कंप्यूटर संचालन का ज्ञान एवं 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए।
  • सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र के उपक्रमों/सांविधिक निकायों में निजी सचिव, सीनियर पीए, PA, सीनियर स्टेनोग्राफर के संवर्ग में न्यूनतम 5 वर्ष की नियमित सेवा का कार्य अनुभव होना चाहिए।

Senior PA/ PA

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
  • शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में दक्षता 110 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
  • कंप्यूटर संचालन का ज्ञान एवं 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए।

Supreme Court Vacancy 2024 Age limit

Post NameAge Requirement
Court Master (Shorthand)30 to 45 years
Senior Personal Assistant18 to 30 years
Personal Assistant18 to 30 years

Supreme Court Vacancy 2024 Application Fee

योग्य युवा सुप्रीम कोर्ट वैकेंसी 2024 के 107 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए सामान्य/ OBC वर्ग के कैंडिडेट को ₹1000/- एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, PH वर्ग के कैंडिडेट को ₹250/- रुपए का गैर वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान UCO Bank द्वारा प्रदान किए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा अन्य किसी प्रकार से आवेदन या परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं होगा।

Supreme Court Vacancy 2024 Selection Process
  1. Typing Speed Test on Computer
  2. Shorthand (English) Test
  3. Written Test
    • Objective Type Computer Knowledge Test
  4. Interview
How to Apply Online Supreme Court Vacancy 2024
  • सर्वप्रथम युवा Supreme Court of India की अधिकृत वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Notices टैब पर क्लिक करने के पश्चात Recruitments लिंक पर क्लिक करें।
  • भर्ती पेज पर Court Master, Senior PA एवं PA Online Application Form लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए युवा Register लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदक अपना नाम, Mobile No., Email, दर्ज कर Generate OTP लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
    • Post Name
    • Applicant’s Full Name
    • Mobile Number
    • Email Address
  • ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • फाइनली शुल्क जमा कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट डाउनलोड कर लेना है।
Supreme Court Recruitment Important Links
Apply OnlineClick
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow
Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...