UP Assistant Registrar Vacancy 2024 उच्च शिक्षा विभाग, उ०प्र में सहायक कुलसचिव के 38 पदों पर निकली वैकेंसी
UP Assistant Registrar Vacancy 2024

UP Assistant Registrar Vacancy 2024 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, उ०प्र में सहायक कुलसचिव (Assistant Registrar) के 38 पदों पर भर्ती हेतु UPPSC की वेबसाइट पर 28 अगस्त 2024 को UPPSC Notification 2024 जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य के Jobless 30 से 45 वर्ष के स्नातक पास महिला एवं पुरुष कैंडिडेट UP Govt Jobs सर्च कर रहे, कैंडिडेट को उच्च शिक्षा विभाग में Assistant Registrar के 38 पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा मौका है। यूपीपीएससी सहायक कुलसचिव भर्ती 2024 के लिए पात्र कैंडिडेट Uttar Pradesh Public Service Commission की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर दिनांक 28 अगस्त 2024 से 28 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

UP Assistant Registrar Recruitment 2024 Overview

Organization Higher Education Department, U.P.
Post NameAssistant Registrar
Total Posts38
Advt. No.A-5/E-1/2024
Apply Date28 August 2024
Last Date Apply28 September 2024
Salary Per MonthRs. 9,300/- to 34,800/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessWritten Exam, Interview
Official Websitehttps://uphed.gov.in/

UPPSC Notification 2024 Out

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में 28 अगस्त 2024 को जारी UP Sarkari Job नोटिफिकेशन के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग, उ०प्र में सहायक कुलसचिव के 38 पदों पर भर्तियां की जाएगी। आयोग द्वारा Assistant Registrar के 38 पदों पर चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा, इंटरव्यू में चयनित कैंडिडेट को मासिक वेतन Matrix Level-8 के अनुसार 9,300 रुपए से लेकर 34,600 रुपए दिया जाएगा। 

UP Assistant Registrar Eligibility

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री के साथ हिन्दी का अच्छा ज्ञान हो। 
  • किसी Govt. Office या विश्वविद्यालय के कार्यालय में न्यूनतम 07 वर्ष का कार्य करने का अनुभव जिसके साथ अँग्रेजी तथा हिन्दी दोनों में आलेखन का ज्ञान तथा लेखा नियमों का ज्ञान हो।

यूपी सहायक कुलसचिव भर्ती 2024 आयु सीमा

  • कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2024 को 30 वर्ष पूरी होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • आरक्षित वर्ग के युवाओं को ऊपरी आयु में 3 से 5 वर्ष की छूट है। 
  • आयु की कट ऑफ तिथि 1 जुलाई 2024 है। 

UP Assistant Registrar Vacancy 2024 Application Fee

CategoryExam FeeProcessing Fee
UR/EWS/OBC20025
SC/ST/Ex-Servicemen8025
PWDsNIL25

UP Assistant Registrar Vacancy 2024 Selection Process

  1. लिखित परीक्षा 
  2. इंटरव्यू

How to Apply Online UP Assistant Registrar Vacancy 2024

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ऑफिशल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करने के पश्चात Apply Online लिंक पर क्लिक करें। 
  • कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए Assistant Registrar Apply लिंक पर क्लिक करें। 
  • Apply बटन पर क्लिक करने पर Candidate Registration विकल्प खुल जाएगा। 
  • अभ्यर्थी पंजीकरण प्रक्रिया के लिए OTR Number दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करें। 
  • User Instructions विकल्‍प का उपयोग करते हुए निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्‍ययन करें। 
  • पंजीकरण फॉर्म में कैंडिडेट बेसिक डीटेल्स दर्ज कर Verification Code दर्ज करने के पश्चात Submit Application बटन को क्लिक करें। 
    • Name
    • Father/Husband’s Name
    • Date of Birth
    • Contact Number
    • Email Address
    • Educational Qualification Details
  • कैंडिडेट निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के पश्चात Transaction ID का उपयोग कर आवेदन फॉर्म का अंतिम चरण पूरा कर सकते हैं। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है। 
Assistant Registrar Vacancy Important Link
Apply OnlineClick
NotificationDownload
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से यूपी असिस्टेंट रजिस्ट्रार वैकेंसी 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको Assistant Registrar Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। Latest Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...