UP Govt Jobs उत्तर प्रदेश कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पी०जी०टी, चपरासी, चौकीदार के 54 पदों पर निकली सीधी भर्ती
Jhansi Vacancy 2024

UP Govt Jobs उत्तर प्रदेश शासन ने जिला झांसी जनपद स्तर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक के 54 पोस्ट पर संविदा के आधार पर सीधी भर्ती हेतु Jhansi की ऑफिशल वेबसाइट jhansi.nic.in पर Jhansi Vacancy 2024 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

उत्तर प्रदेश राज्य में जिला झांसी के 8वीं 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, मास्टर डिग्री पास 25 से 45 वर्ष के महिला कैंडिडेट UP Govt Jobs सर्च कर रहे, कैंडिडेट को प्रधानाचार्य, पी०जी०टी, लैब असिस्टेंट, कार्यालय अधिक्षक/ लिपिक, चपरासी, चौकीदार एवं रसोईया के समेत 54 पोस्ट पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, झांसी (उत्तर प्रदेश) द्वारा जारी Job विज्ञापन के मुताबिक झांसी वेकेंसी 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य महिला कैंडिडेट आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 21 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Jhansi Vacancy 2024 Details

Post NameNo. of PostsSalary Per Month
प्रधानाचार्य03₹30,000/-
पी०जी०टी21₹22,000/-
लैब असिस्टेंट09₹7,147/-
कार्यालय अधिक्षक/ लिपिक03₹12,430/-
चपरासी06₹7,147/-
चौकीदार06₹7,147/-
रसोईया06₹6,433/-

UP Govt Jobs शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वीं,10वीं, 12वीं पास, कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा/डिग्री या प्रधानाचार्य एवं पी०जी०टी पोस्ट पर आवेदन करने वाली महिला कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स, मास्टर ऑफ साइंस या बैचलर ऑफ़ आर्ट्स में डिग्री/ डिप्लोमा योग्यता रखने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन पत्र हेतु केवल महिला कैंडिडेट ही पात्र होगी।
  • अभ्यर्थी शारीरिक अक्षमता एवं संक्रामक रोग से ग्रसित नहीं होना चाहिए।
  • चपरासी, चौकीदार एवं रसोईया पोस्ट पर चयनित अभ्यर्थी को विद्यालय में रात्रि निवास अनिवार्य होगा।
  • प्रधानाचार्य पोस्ट पर कक्षा 09 से 12 तक में कम से कम 04 वर्ष का शिक्षण अनुभव हो।
  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सेवा हेतु अधिकतम आयु 60 वर्ष होगी।
  • कम्प्यूटर पर हिन्दी में टाइपिंग गति न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट एवं अंग्रेजी में टाइपिंग गति न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट।

UP Govt Jobs आयु सीमा

कैंडिडेट की न्यूनतम आयु चयन वर्ष की 1 अप्रैल को प्रधानाचार्य पोस्ट के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होगी तथा शेष पदों पर न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए, अथवा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सेवा हेतु अधिकतम आयु कैंडिडेट की 60 वर्ष होगी। हालांकि अन्य महत्वपूर्ण पात्रताओं का जिक्र जॉब नोटिफिकेशन में किया गया है।

जिला झांसी वेकेंसी 2024 के लिए ऐसे आवेदन करें
  • महिला कैंडिडेट सबसे पहले Jhansi की ऑफिशल वेबसाइट jhansi.nic.in पर जाए।
  • होम पेज पर Notices टैब पर क्लिक करने के पश्चात Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
  • बेसिक शिक्षा विभाग संविदा पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन लिंक पर क्लिक करने के पश्चात Notification Download कर आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट निकलवा ले।

महिला कैंडिडेट आवेदन पत्र बंद लिफाफे में दर्ज कर निर्धारित नियम एवं शर्तों के अधीन कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा भवन कैम्पस, कचहरी चौराहा झांसी के पते पर रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 21 दिसंबर 2024 को शाम 5:00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...