UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 यूपी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती 2024 के 397 पोस्ट पर निकली भर्ती, सैलरी 92300 रु
UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने होम्योपैथी निदेशालय, उत्तर प्रदेश में  होम्योपैथिक भेषजिक (Homeopathic Pharmacist) के 397 पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए दिनांक 15 जून 2024 को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर UP Govt Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। 2 वर्षीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा रखने वाले 21 वर्ष से 40 वर्ष के भारत के योग्य महिला एवं पुरुष कैंडिडेट  UP सरकारी नौकरी की खोज कर रहे, उन सभी कैंडिडेट को UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 के 397 पोस्ट पर Govt Job पाने का सुनहरा है।

यूपी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट वैकेंसी 2024 के लिए इच्छुक कैंडिडेट Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission की विभागीय वेबसाइट upsssc.gov.in को विजिट करने के पश्चात Apply Online Advt. No: 09-EXAM/2024 लिंक पर क्लिक कर दिनांक 20 जून 2024 से अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Overview

OrganizationDirectorate of Homoeopathy Uttar Pradesh
Post NameHomeopathic Pharmacist
Total Posts397
Advt. No.09-Exam 2024
Apply Date20 June 2024
Last Date Apply19 July 2024
Salary Per MonthRs. 29,200/- to 92,300/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessWritten Exam
Official Websiteupsssc.gov.in

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Notification Out

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से हाल ही में 15 जून 2024 को रिलीज UP Sarkari Naukri विज्ञापन के मुताबिक होम्योपैथी निदेशालय, उत्तर प्रदेश में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पोस्ट पर भर्तियां की जाएगी। आयोग द्वारा होम्योपैथिक भेषजिक मुख्य परीक्षा हेतु कैंडिडेट की शॉर्टलिस्टिंग Preliminary Eligibility Test-PET-2023 के स्कोर के आधार पर करी जाएगी। मुख्य लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट को विभाग द्वारा मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार प्रति महीना 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये सैलरी दी जाएगी। 

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Qualification

  • माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं में विज्ञान विज्ञान विषय के साथ (गणित या जीव विज्ञान समूह) अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण होना चाहिये।
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से 2 वर्षीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा अवश्य प्राप्त होना चाहिये। 
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अथवा अनुरक्षित किसी संस्था से 3 महीने का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। 
  • होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड, उत्तर प्रदेश में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Age Limit

  • 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष की प्राप्त कर ली हो। 
  • अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक प्राप्त ने की हो। 
  • आयु की कट ऑफ तिथि 1 जुलाई 2024 है। 

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Online Process Fee

Uttar Pradesh Homeopathic Pharmacist Online Form अप्लाई करने के लिए सभी श्रेणी के कैंडिडेट से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ₹25/- सभी श्रेणी कैंडिडेट से लिया जाएगा। लेकिन आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क अलग से जमा करना होगा। जिसका भुगतान मुख्य परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व किया जाना होगा। 

CategoryApplication FeeOnline Process Fee
अनारक्षित/ सामान्य00₹25/-
अन्य पिछड़ा वर्ग00₹25/-
अनुसूचित जाति00₹25/-
अनुसूचित जनजाति00₹25/-

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Selection Process

  • प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 शॉर्टलिस्ट
  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
How to Apply Online for UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024
  • सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभागीय वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Live Advertisements टैब पर क्लिक करें। 
  • या Direct Recruitment under Advt. No: 09-EXAM/2024 लिंक पर क्लिक करें। 
  • 09-EXAM/2024 Apply लिंक पर क्लिक करने के पश्चात Submit Application बटन पर क्लिक करना है।
  • Through Personal Details या Through OTP इन दोनों ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना है। 
  • कैंडिडेट पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर Click to Proceed बटन पर क्लिक करना है।
  1. PET Registration Number
  2. Date Of Birth
  3. Gender
  4. Category
  5. Are you Domicile of UP
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज करें। 
  1. Candidate’s Name 
  2. Date of Birth 
  3. Father’s Name 
  4. Mother’s Name 
  5. Contact Mobile Number, Email ID
  • ऑनलाइन फॉर्म में कैंडिडेट का फोटो, सिग्नेचर, योग्यता दस्तावेज अपलोड करें। 
  • Payment ऑप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क का भुगतान करें। 
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट का PDF डाउनलोड कर ले।  
UP Vacancy 2024 Important Links
Apply Online Click
Notification Click
Official Website Click
WhatsApp Channel Follow
Join Telegram Join Now
Google News Follow

हमने इस पोस्ट के माध्यम से यूपी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है। हमें आशा है, कि आपको UP Vacancy की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। लेटेस्ट UP Govt Jobs अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...