UP NHM CHO Vacancy 2024 यूपी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 7401 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 25000 रुपये
UP NHM CHO Vacancy 2024

UP NHM CHO Vacancy 2024 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 7401 संविदा भर्ती पदों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से चयन हेतु National Health Mission, Uttar Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर 25 अक्टूबर 2024 को UP NHM CHO Vacancy 2024 Notification आमंत्रित किया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में Community Health Officer पोस्ट पर UP Government Jobs की तलाश कर रहे, B.Sc नर्सिंग योग्यता रखने वाले 21 से 40 वर्ष के कैंडिडेट को 7401 पोस्ट पर UP NHM विभाग में सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है। UP CHO Vacancy 2024 के लिए कैंडिडेट दिनांक 28 अक्टूबर 2024 सुबह 11.00 AM से अंतिम तिथि 17 नवंबर 2024 मध्य रात्रि 11.59 PM तक ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट ने यूपी एनएचएम सीएचओ वैकेंसी 2024 के लिए 7 फरवरी से पहले इस वैकेंसी के लिए आवेदन किया था उन्हें फिर से दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, उनका वही ऑनलाइन आवेदन मान्य होगा।

UP NHM CHO Vacancy 2024 Overview

OrganizationNational Health Mission, UP
Post NameCommunity Health Officer
Total Posts7401
Advt. No. 652/SPMU/NHM/Appt./2024-25/4877
Apply Date28 October 2024, 11.00 AM
Last Date Apply17 November 2024, 11.59 PM
Salary Per MonthRs. 25,000/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessCBT, Document Verification
Official Websitehttps://upnrhm.gov.in

UP NHM CHO Vacancy 2024 Qualification

जिन कैंडिडेट ने शैक्षणिक वर्ष 2020 से भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस (CCHN) सर्टिफिकेट के साथ B.Sc Nursing या पोस्ट बेसिक B.Sc (Nursing) कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया हो, साथ ही उत्तर प्रदेश नर्स एंड मिडवाइव्स काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए, लेकिन अन्य राज्यों की नर्सिंग काउंसिल में नर्स एंड मिडवाइव्स के रूप में पंजीकृत रखने वाली कैंडिडेट भी आवेदन के लिए पात्र है। लेकिन अन्य राज्यों के कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट होने पर जिले में अपनी अनंतिम जॉइनिंग के 90 दिनों के भीतर यूपी नर्स एंड मिडवाइव्स काउंसिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

UP CHO Vacancy 2024 Age Limit

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष प्राप्त कर ली हो।
  • ऊपरी आयु 40 वर्ष से अधिक प्राप्त ने की हो।
  • आयु की कट ऑफ तिथि 17 नवंबर 2024 है।

UP Community Health Officer Salary

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा सफल कैंडिडेट को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के रूप में संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा तथा उन्हें District Wise सी.एच.ओ. के रूप में जॉइनिंग के पश्चात ₹25,000/- प्रतिमाह तथा ₹10,000/-प्रतिमाह PBI वेतन दिया जाएगा।

UP NHM CHO Vacancy 2024 Selection Process

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Document Verification
SubjectMarksDuration
Professional Knowledge802 hours
General Aptitude20
Reasoning
General Awareness & Basic Computer knowledge
How to Apply Online for UP NHM CHO Vacancy 2024
  • सर्वप्रथम कैंडिडेट National Health Mission, Uttar Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in को विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Opportunities टैब पर क्लिक करने के पश्चात Recruitment / Career पेज ओपन होगा।
  • करियर पेज पर CHO Recruitment Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Candidate login पेज ओपन होगा वहां पर आपको New Registration लिंक पर क्लिक करना है।
  • कैंडिडेट पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता विवरण दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना है।
    • Full Name
    • Date of Birth
    • Mobile No
    • Email Id
    • Qualification
  • पंजीकरण करने के पश्चात ऑनलाइन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
    • Photograph
    • Signature
    • Mark sheet of High School.
    • Mark sheet of Intermediate.
    • All mark sheet of BSc (Nursing)/ PB BSc Nursing
  • फाइनली ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट-आउट सेव कर लेना है।
Apply OnlineClick
NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow
Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...