VMC Recruitment 2025 वडोदरा नगर निगम में 219 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी रु.49,600
VMC Recruitment 2025

VMC Recruitment 2025 वडोदरा नगर निगम के अंतर्गत Fire & Emergency Services Dandia Bazar में सैनिक (फायरमैन) उप अधिकारी (फायर) स्टेशन अधिकारी (फायर) के 219 पदों पर भर्ती हेतु 20 से 35 वर्ष के कैंडिडेट से ऑनलाइन फॉर्म हेतु दिनांक 27 जनवरी 2025 को Vadodara Municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट vmc.gov.in पर VMC भर्ती 2025 नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है।

Post NameNo. of PostsSalary Per MonthAge Limit
Sainik (Fireman)204Rs. 26,000/-20 to 30 years
Sub Officer (Fire)10Rs. 40,800/-30 years
Station Officer (Fire)05Rs.49,600/-35 years

VMC Recruitment 2025 योग्यता एवं अनुभव

Sainik (Fireman) :- गुजरात शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से फायरमैन कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • बचाव कौशल तैरने के कौशल पर आधारित होना चाहिए।
  • गुजराती लिखने, पढ़ने एवं बोलने में सक्षम होना चाहिए।
  • Physical Eligibility
    • Height: 165 cm. (5’-5)
    • Weight: 50 Kg
    • Chest: Normal – 81 cm. Expanded – 86 cm

Sub Officer (Fire) :- किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से Sub Officer Course या इसके समकक्ष कोर्स उत्तीर्ण किया होना चाहिए।

Station Officer (Fire) :- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री तथा नेशनल फायर सर्विस कॉलेज की सब ऑफिसर या स्टेशन ऑफिसर परीक्षा उत्तीर्ण की हो और साथ ही सब ऑफिसर कोर्स या उससे पहले सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद अग्निशमन सेवा से संबंधित कैडर में 3 साल का कार्य अनुभव रखता हो।

  • हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • गुजराती, हिंदी भाषा में पढ़ने एवं लिखने का ज्ञान होना आवश्यक है।

VMC Recruitment 2025 Application Fee

VMC भर्ती 2025 के सैनिक (फायरमैन) उप अधिकारी (फायर) स्टेशन अधिकारी (फायर) के समेत 219 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने वाले अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को ₹400/- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को ₹200/- आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा यानी कैंडिडेट आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/ डेबिट/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

VMC भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया

  1. लिखित परीक्षा
  2. मौखिक परीक्षण
  3. शारीरिक परीक्षण
  4. दस्तावेज़ सत्यापन
How to Apply Online VMC Recruitment 2025
  • कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए PC या Laptop का उपयोग करें।
  • कैंडिडेट सर्वप्रथम Vadodara Municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट https://vmc.gov.in को विजिट करें।
  • कैंडिडेट VMC वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें।
  • Current Vacancy पेज पर पोस्ट वाइज आवेदन के लिए Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन फॉर्म में कैंडिडेट व्यक्तिगत, संपर्क, योग्यता से संबंधित सभी डिटेल्स दर्ज करने के पश्चात पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • फाइनली कैंडिडेट श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देना है।
VMC Recruitment Important Links
Apply OnlineClick
Sainik Fireman NotificationClick
Station Officer NotificationClick
Sub Officer NotificationClick
Official WebsiteClick
WhatsApp ChannelFollow
Join TelegramJoin Now
Google NewsFollow

Facebook
WhatsApp
X
Related Posts ...